ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU हिंसा पर अनिल कपूर का दर्द- मैं पूरी रात सो नहीं सका

अनिल कपूर ने जेएनयू में छात्रों के साथ मारपीट की निंदा की

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्टर अनिल कपूर दिल्ली की जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्रों के साथ हुई मारपीट और हिंसा से इतने परेशान थे कि वो रातभर सो नहीं सके. अनिल कपूर ने कहा कि ये घटना निंदनीय है और ऐसा करने वालों को सजा जरूर मिलनी चाहिए. बता दें कि 5 जनवरी की शाम जेएनयू में नकाब पहने कुछ लोगों ने हॉस्टल में घुसकर तोड़फोड़ और छात्रों के साथ मारपीट की. इस हमले में जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष समेत कई छात्र घायल हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘ये घटना निंदनीय है. ये काफी दुखद और चौंकाने वाला है. जो मैंने देखा, वो बहुत परेशान करने वाला था. मैं इसके बारे में सोचकर पूरी रात सो नहीं सका. हिंसा से हमें कुछ हासिल नहीं होगा, जिन्होंने ये किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए.’
अनिल कपूर, एक्टर

अनिल कपूर ने ये बातें अपनी आने वाली फिल्म ‘मलंग’ के ट्रेलर लॉन्च पर कहीं. इस मौके पर फिल्म के लीड हीरो आदित्य रॉय कपूर भी मौजूद थे. जेएनयू में हिंसा के सवाल पर आदित्य ने कहा, ‘हमारे देश में हिंसा की कोई जगह नहीं है और ऐसा करने वालों को सजा मिलनी चाहिए.’

छात्रों के साथ हिंसा पर देशभर में नाराजगी

जेएनयू में हमले विरोध में 6 जनवरी को देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. जेएनयू के नॉर्थ गेट, मुंबई, बेंगलुरू समेत कई शहरों में लोग जेएनयू छात्रों को अपना समर्थन दिखा रहे हैं. आलिया भट्ट, कृति सेनन, राजकुमार राव समेत कई एक्टर्स ने हमले पर नाराजगी जाहिर की है.

जेएनयू में जो हुआ, पुलिस उसे दो ग्रुटों के बीच झड़प का नतीजा बता रही है. वहीं, जेएनयू छात्र संघ ने छात्रों और प्रोफेसरों पर हमले के पीछे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का हाथ होने का आरोप लगाया है. उधर, एबीवीपी लेफ्ट विंग एक्टिविस्ट्स पर जेएनयू में हिंसा के आरोप लगा रहा है.

आलिया ने लिखा कि ऐसी कोई भी विचारधारा, जो लोगों को बांटती है, उत्पीड़न और हिंसा को बढ़ावा देती है, उसका हमें विरोध करना चाहिए. राजकुमार राव ने भी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने लिखा, ‘जेएनयू में जो हुआ वो शर्मनाक, भयावह और दिल दहला देने वाला है. जो लोग इन हमलों के पीछे जिम्मेदार हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×