बॉलीवुड में रोमांस की आवाज बन चुके अरिजीत सिंह का आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. रियलिटी शो से बॉलीवुड में हीरो की आवाज बनने तक, अरिजीत सिंह ने लंबा सफर तय किया है.
इस सफर में वैसे तो अरिजीत सिंह ने हर तरह के गाने गाए हैं. ‘फर्स्ट क्लास’ से लेकर ‘दिल चीज तुझे दे दी’ जैसे आइटम नंबर्स भी गाए हैं, लेकिन रोमांटिक गानों में उनकी आवाज को सबसे ज्यादा पसंद किया गया.
अरिजीत के करियर में ऐसा भी वक्त रहा है जब उनके गानों के बिना फिल्म नहीं होती थी. हर फिल्म में अरिजीत की आवाज में एक गाना जरूर होता था. सालों से अरिजीत अपनी दिलकश आवाज के साथ फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं, 'चन्ना मेरेया' से लेकर 'हवाएं' और 'क्योंकि तुम ही हो' तक सुनिए अरिजीत सिंह के सबसे हिट गाने-
चन्ना मेरेया
तुम ही हो
अगर तुम साथ हो
लाल इश्क
जालिमा
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा
कलंक
समझांवा
सावंरे
बोलना
ऐ दिल है मुश्किल
वो लड़की
मुस्कुराने की वजह तुम हो
सुनो न संगमरमर
छावं लागा
काफिराना
गेरुआ
हमारी अधूरी कहानी
बातें ये कभी ना
यह भी पढ़ें: आखिर अरिजीत ने सलमान को क्यों कहा ‘सॉरी भाईजान’?
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)