ADVERTISEMENT

अरिजीत सिंह के बर्थडे पर सुनिए उनके बेस्ट 20 रोमांटिक गाने

रोमांटिक गानों के किंग कहे जाते हैं अरिजीत सिंह

Updated
अरिजीत सिंह के बर्थडे पर सुनिए उनके बेस्ट 20 रोमांटिक गाने
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बॉलीवुड में रोमांस की आवाज बन चुके अरिजीत सिंह का आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. रियलिटी शो से बॉलीवुड में हीरो की आवाज बनने तक, अरिजीत सिंह ने लंबा सफर तय किया है.

इस सफर में वैसे तो अरिजीत सिंह ने हर तरह के गाने गाए हैं. ‘फर्स्ट क्लास’ से लेकर ‘दिल चीज तुझे दे दी’ जैसे आइटम नंबर्स भी गाए हैं, लेकिन रोमांटिक गानों में उनकी आवाज को सबसे ज्यादा पसंद किया गया.

अरिजीत के करियर में ऐसा भी वक्त रहा है जब उनके गानों के बिना फिल्म नहीं होती थी. हर फिल्म में अरिजीत की आवाज में एक गाना जरूर होता था. सालों से अरिजीत अपनी दिलकश आवाज के साथ फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं, 'चन्ना मेरेया' से लेकर 'हवाएं' और 'क्योंकि तुम ही हो' तक सुनिए अरिजीत सिंह के सबसे हिट गाने-

ADVERTISEMENT

चन्ना मेरेया

तुम ही हो

अगर तुम साथ हो

लाल इश्क

जालिमा

मैं फिर भी तुमको चाहूंगा

कलंक

समझांवा

सावंरे

ADVERTISEMENT

बोलना

ऐ दिल है मुश्किल

वो लड़की

मुस्कुराने की वजह तुम हो

सुनो न संगमरमर

छावं लागा

काफिराना

गेरुआ

हमारी अधूरी कहानी

बातें ये कभी ना

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×