जिस फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स को स्टारडम हासिल करने में सालों लग जाते हैं, वहां वरुण धवन ने ये मुकाम सिर्फ 12 फिल्मों से तय कर लिया है. अपने छोटे से फिल्मी करियर में हर किस्म के रोल कर वरुण धवन ने साबित कर दिया है कि वो इंडस्ट्री में लंबे समय तक टिकने के लिए आए हैं.
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के स्कूल बॉय से लेकर ‘बदलापुर’ के एंटी-हीरो रोल में वरुण ने अपनी छाप छोड़ी है. शूजीत सरकार की ‘अक्टूबर’ को अगर वरुण धवन के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस कहा जाए तो गलत नहीं होगा.
वरुण धवन ने जितनी दमदार फिल्में दी हैं, उतने ही हिट उनके गाने रहे हैं. डांस तो वो वैसे ही शानदार करते हैं. वरुण धवन के बर्थडे पर देखिए, उनके करियर के बेस्ट गानें-
टाइटल ट्रैक (बद्रीनाथ की दुल्हनिया)
जीना जीना (बदलापुर)
ठहर जा (अक्टूबर)
द डिस्को सॉन्ग (स्टूडेंट ऑफ द ईयर)
समझांवा (हंपटी शर्मा की दुल्हनिया)
तम्मा तम्मा (बद्रीनाथ की दुल्हनिया)
सुन साथिया (एबीसीडी 2)
फर्स्ट क्लास (कलंक)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)