फिल्म निर्माता करण जौहर को आज ट्विटर पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. दरअसल, करण जौहर ने ट्विटर पर एक ट्वीट लाइक कर दिया, जिसमें उनके बेस्ट फ्रेंड शाहरुख खान के बारे में नेगेटिव बातें लिखी थीं. करण के इस ट्वीट को लाइक करने के बाद सोशल मीडिया पर शाहरुख फैंस उन्हें #ShameOnKaranJohar हैशटैग के साथ ट्रोल करने लगे. बाद में करण जौहर ने दावा किया कि टेक्निकल खामी की वजह से ये दिक्कत हुई थी.
करण जौहर ने जिस ट्वीट को लाइक किया, उसमें अक्षय को शाहरुख से बड़ा बताया गया था, साथ ही शाहरुख के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी थीं.
इसके बाद से शाहरुख खान के फैंस करण जौहर को ट्रोल करने लगे.
मामला जब तूल पकड़ने लगा, तब करण जौहर ने ट्वीट कर सफाई दी. करण ने लिखा, 'मेरे ट्विटर अकाउंट के साथ थोड़ी टेक्निकल परेशानी आ रही है. अजीब चीजें हो रही हैं, जूते की फोटो अपलोड करने से लेकर वो ट्वीट लाइक करने तक जो मैंने पढ़े भी नहीं हैं. इसके लिए मैं माफी मांगता हूं. इसे ठीक करने की कोशिश जारी है.'
करण ने फिर एक ट्वीट में लिखा की अब कुछ ठीक है. 'आज ट्विटर पर थोड़ी गड़बड़ हो गई लेकिन बाकी सब फर्स्ट क्लास है.' हालांकि देखने से लग नहीं रहा है कि करण जौहर का ट्विटर अकाउंट ठीक हुआ है. अभी भी उनके अकाउंट से कई अजीबोगरीब ट्वीट लाइक किए गए दिख रहे हैं.
बचाव में आए शाहरुख खान
दूसरी ओर शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में अपने दोस्त का बचाव किया. शाहरुख ने लिखा, 'मुझे सोशल मीडिया पर सफाई देना बिल्कुल नहीं पसंद. करण जौहर टेक्नोलॉजिकली चैलेंज्ड हैं, लेकिन उसमें कुछ अच्छी बातें भी हैं, जैसे कपड़ों में अच्छा टेस्ट.'
‘जिंदगी की तरह, ट्विटर निर्देशों के साथ नहीं आता, इसलिए गलतियां होना आम हैं. और उसकी उंगलियां मोटी हैं. मेक लव, नॉट वॉर.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)