ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान खान को जावेद अख्तर ने दिया करारा जवाब ‘आपने नो बॉल फेंकी है’

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाक पीएम इमरान खान के बयान पर  जावेद अख्तर का करारा जवाब

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पहली बार बयान दिया, जिसका लेखक जावेद अख्तर ने जवाब दिया है. जावेद अख्तर ने एक ट्वीट किया है और इमरान के बयान की आलोचना भी की है. इमरान ने अपने इस बयान में दलील दी थी, कि CRPF के जवानों पर हुए हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जावेद ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘ इमरान ने नो बॉल फेंकी है’, हर बार वो पूछते हैं कि आपको क्‍यों लगता है कि यह सब हमने किया है’. यही नहीं जावेद ने एक घटना को याद करते हुए लिखा-

मुंबई में आंतकी हमला हुआ था तो एक पाकिस्तानी टीवी एंकर ने मुझसे पूछा कि आप कैसे कह सकते हैं कि यह हमला पाकिस्तान ने कराया है, जबकि इस तरह के हमले कोई भी देश करा सकता है, इस पर मैंने उनसे कहा कि ठीक है मैं आपको तीन च्वाइस दे रहा हूं, इनमें से आप किसी एक को चुनिए. पहला- ब्राजील, दूसरा- स्वीडन और तीसरा- पाकिस्तान

जावेद अख्तर का ये ट्वीट काफी वायरल हुआ था. कुछ दिन पहले जावेद अख्तर और शबाना आजमी पाकिस्तान कराची में होने वाले कल्चरल प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन पुलवामा हमले के बाद जावेद और शबाना ने ये प्रोग्राम कैंसिल कर दिया था.

आपको बता दें कि 14 फरवरी के दिन CRPF के जावानों पर आतंकी हमला किया गया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद पूरी दुनिया में पाकिस्तान की आलोचना हो रही है. मंगलवार को 6 मिनट के बयान में पाक पीएम इमरान खान ने इस बात से साफ इंकार किया था कि पुलवामा में हुए हमले में पाकिस्तान का हाथ है. उन्होंने ये भी कहा की अगर पाक ने ये हमला कराया है तो भारत इसके सबूत दे. इमरान ने भारत को धमकी भी दी कि अगर वह पाकिस्‍तान पर अटैक करेगा तो वह भी इसका जवाब देगा.

यह भी पढ़ें: पुलवामा अटैक पर बोले इमरान खान,भारत ने हमला किया तो देंगे जवाब

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×