अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान यानी सलमान खान सुपर से भी ऊपर वाले स्टार हैं. 27 दिसंबर, 1965 को जन्मे इस सितारे के करोड़ों चाहने वाले हैं. करीब 30 साल के सिनेमाई सफर में सुपर हिट फिल्मों की लंबी फेहरिस्त है. बीइंग ह्यूमन नाम से एक संस्था चलाते हैं. जरुरतमंदों की मदद करते हैं.
बॉलीवुड वाले अक्सर उनकी शान में कसीदे पढ़ते हैं. कुछ सम्मान में तो कुछ डर से. कोई उनके खिलाफ जाने की हिम्मत नहीं जुटाता. अगर कभी कोई यह गुस्ताखी करता है तो फिर कुछ दिनों बाद माफी मांगने लगता है. मतलब सलमान वो ब्रांड हैं जो किसी की किस्मत चमका सकते हैं और किसी को खड़े-खड़े नीलाम भी कर सकते हैं.
बॉलीवुड के इस सुल्तान का विवादों से पुराना नाता है. एक नजर उन मामलों पर जो सलमान को हीरो से जीरो बनाते हैं.
1998 काले हिरण और चिंकारा शिकार
सलमान खान पर जोधपुर में 1998 में “हम साथ-साथ” हैं की शूटिंग के दौरान 3 काले हिरणों और 2 चिंकारा के शिकार का आरोप लगा. इन मामलों में सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, तब्बू और नीलम पर उन्हें शिकार के उकसाने का आरोप लगा. इन मामलों में वो 2 बार चंद दिनों के लिए जोधपुर की जेल में भी रहे. करीब 20 साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक सलमान पर इनकी तलवार लटकी हुई है. जेल जाने का खतरा बना हुआ है.
2002 हिट एंड रन केस
28 सितंबर, 2002 की घटना है. सलमान खान को गिरफ्तार किया गया. उनकी कार ने मुंबई की एक बेकरी के सामने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया. इसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हुए. गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ. लेकिन सलमान ने खुद को बेकसूर बताया.
6 मई, 2015 को सलमान खान का दोष साबित हुआ. सेशन्स कोर्ट के जज डी डब्ल्यू देशपांडे ने उन्हें 5 साल कैद की सजा सुनाई. लेकिन उसी दिन शाम को बॉम्बे हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई. कोर्ट ने अंतिम आदेश तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी.
इस मामले के मुख्य गवाह पुलिस सिपाही रवींद्र पाटिल को लेकर भी विवाद रहा. रवींद्र पाटिल ने सलमान के खिलाफ गवाही दी थी. लेकिन बाद में उन्हें पुलिस महकमे से निलंबित कर दिया गया था. रवींद्र पाटिल 2007 में टीबी की बीमारी से गुमनाम मौत मर गए. और इस मामले में बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट ने सलमान खान को बरी कर दिया. सरकार ने हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
ऐश्वर्या राय से प्रेम संबंध
सलमान खान और ऐश्वर्या राय के प्रेम के चर्चे बहुत मशहूर हुए. यह अपने दौर की सबसे चर्चित जोड़ी थी. लेकिन सलमान पर मारपीट का आरोप लगा.
खबरों के मुताबिक नवंबर, 2001 में सलमान शराब के नशे में ऐश्वर्या के घर पहुंचे और दरवाजा नहीं खोलने पर देर तक दरवाजा पीटते रहे. यह ड्रामा करीब 3 बजे सुबह तक चला. जिसके बाद ऐश्वर्या ने उन्हें घर में घुसने दिया. बाद में यह रिश्ता इतने अवसाद से भरा कि टूट ही गया.
थोड़े समय के लिए ऐश्वर्या की दोस्ती विवेक ओबेरॉय से हुई. उसी दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला कर विवेक ने सलमान पर धमकाने का आरोप लगाया और धमकी का जवाब देने का ऐलान किया. यह और बात है कि विवेक और ऐश्वर्या की दोस्ती भी ज्यादा दिन नहीं चली और कुछ साल बाद विवेक सलमान से माफी मांगते नजर आए.
शाहरुख से लंबा झगड़ा
बॉलीवुड के करण-अर्जुन 2008 में लड़ पड़े. कटरीना कैफ के जन्मदिन के जश्न के दौरान यह झगड़ा हुआ.
खबरों के मुताबिक शाहरुख ने कुछ ऐसे कमेंट किए जो सलमान को बुरे लगे. उसके बाद दोनों में बहस हो गई. तल्खी इतनी बढ़ी की दोनों ने बातचीत बंद कर दी. कभी-कभार सार्वजनिक मंच पर एक-दूसरे पर तंज कसते दिखे. यह झगड़ा 2013 तक चला. उस साल बाबा सिद्दिकी के इफ्तार में दोनों एक दूसरे से मिले. अब सुनते हैं कि दोनों के बीच फिर से सामान्य संबंध हैं.
26/11 हमले और याकूब मेमन पर विवादित बयान
सलमान खान ने मुंबई के 26/11 हमले पर विवादित बयान देकर सबको नाराज कर दिया.
पाकिस्तानी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 26 नवंबर, 2008 को हुआ हमला इसलिए चर्चा के केंद्र में आ गया क्योंकि हमला अमीरों पर और पांच सितारा होटल में हुआ था. ऐसे हमले पहले भी हुए थे, लेकिन ज्यादा चर्चा नहीं हुई.
इसके अलावा 1993 बम धमाकों के आरोपी याकूब मेमन को जब फांसी दी गई तो सलमान ने उनके सपोर्ट में ट्वीट किए. उनके मुताबिक याकूब मेमन की जगह उनके भाई टाइगर मेमन को फांसी दी जानी चाहिए थी. सलमान के इन बयानों पर खूब हंगामा हुआ.
सुल्तान के प्रमोशन में ‘रेप पीड़ित’ वाला बयान
सुल्तान फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान ने सामंती मर्दवादी मानसिकता का परिचय दिया. उन्होंने कहा कि सुल्तान की शूटिंग के दौरान उन्होंने इतनी कड़ी मेहनत की कि उन्हें ‘रेप पीड़ित महिला’ जैसा महसूस हुआ.
यह एक संवेदनहीन बयान था. इस पर तीखी प्रतिक्रिया हुई. सबने सलमान को आड़े हाथों लिया. आमिर खान ने भी कहा कि सलमान को ऐसा नहीं कहना चाहिए था. यह दुर्भाग्यपूर्ण था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)