ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका पर ट्विटर यूजर्स ने ट्रोल्स की ली क्लास, टिकट पर पकड़ा झूठ

छात्रों के समर्थन के लिए JNU पहुंचीं थी दीपिका पादुकोण, एक्टिव हुए ट्रोल्स 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के बाद देशभर से कई लोगों ने छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन किया. वहीं कई लोगों ने ट्विटर पर इस घटना की निंदा की. लेकिन दीपिका पादुकोण ने अचानक जेएनयू पहुंचकर सभी को चौंका दिया. लेकिन दीपिका का यहां पहुंचना कुछ लोगों को रास नहीं आया. तुरंत दीपिका की फिल्म छपाक के बहिष्कार का टॉप ट्रेंड चलने लगा. अब कुछ लोग ऐसे भी हैं जो स्क्रीनशॉट शेयर कर दावा कर रहे हैं कि उन्होंने छपाक के टिकट कैंसिल करवा दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका के जेएनयू जाने पर खड़े हुए विवाद के बाद ट्विटर पर हमेशा तैनात रहने वाले कुछ ट्रोल्स सामने आए और बताया कि वो अब दीपिका की फिल्म छपाक के टिकट कैंसिल कर रहे हैं. ऐसे कई पोस्ट ट्विटर पर शेयर किए जाने लगे. लेकिन ट्रोल्स इस बार खुद ही अपने जाल में फंस गए.

दरअसल ट्विटर पर जो स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा था, वो अलग-अलग टिकटों का नहीं बल्कि उन्हीं गिने-चुने टिकटों का है जिनका स्क्रीनशॉट सबसे पहले शेयर हुआ था. फिर क्या था, भक्तों ने बिना टिकट बुक कराए उसी स्क्रीनशॉट को अपना टिकट बताकर बेचना शुरू कर दिया. लेकिन कुछ ट्विटर यूजर्स ने उन्हें पकड़ा और जमकर लताड़ लगाई.
0

ट्विटर यूजर्स ने ट्रोल्स का खेल तुरंत पकड़ लिया और बताया कि ये सभी टिकट वडोदरा के एक मूवी थिएटर के हैं. जिनमें सीट नंबर A8, A9 और A10 दिख रहे हैं. ये शाम 6:50 के शो के टिकट हैं. इन टिकटों पर दिख रहा है कि इन्हें बुक कराने के बाद कैंसिल कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक ट्विटर यूजर ने इन स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए लिखा कि सभी भक्त वही कैंसिल किए गए टिकट बार बार शेयर किए जा रहे हैं.

एक दूसरे ट्विटर यूजर ने भी इन स्क्रीनशॉट्स को पोस्ट करते हुए लिखा कि कई आईटी सेल के मेंबरों ने छपाक के वही टिकट बुक कराए और उन्हें ही कैंसिल कर दिया.

इसके बाद कुछ लोगों ने ट्रोल्स को निशाने पर लेते हुए कुछ मीम भी शेयर किए. जिनमेंं दीपिका स्क्रीन की तरफ देख रही हैं और पूरे मूुवी थिएटर की तीन सीटों को खाली दिखाया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×