बेंगलुरू में शो कैंसल होने के बाद, कॉमेडियन Munawar Faruqui ने 28 नवंबर को एक बयान जारी कर इशारा किया कि वो अब परफॉर्म नहीं करेंगे. बेंगलुरू पुलिस के ऑर्गनाइजर्स से शो कैंसल करने के लिए कहने के बाद शो कैंसल कर दिया गया. मुनव्वर फारूकी के बयान के बाद कई कॉमेडियन और आर्टिस्ट ने उनके सपोर्ट में आवाज उठाई है. वहीं, स्वरा भास्कर और जीशान अयूब जैसे बॉलीवुड सितारों ने भी उन्हें सपोर्ट किया है.
सटायरिस्ट अर्पित शर्मा ने लिखा कि उन्हें मालूम है कि उन्हें हिंदू होने पर छूट मिली है. उन्होंने लिखा, "एक आर्टिस्ट के तौर पर, अगर मेरा सरनेम 'खान', 'फारूकी' या 'कप्पन' होता, तो सोशल मीडिया पर मेरी अलग ही कहानी होती. मुझे मालूम है कि मुझे हिंदू होने की वजह से छूट मिली है. लेकिन, मैंने हमेशा सुनिश्चित किया है कि मैंने इसका इस्तेमाल सच और न्याय के लिए किया हुआ. मुनव्वर फारूकी, आपके साथ हूं भाई."
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने उनसे संपर्क करने वाले पत्रकारों के लिए एक बयान जारी किया. कामरा ने लिखा, "हर गुजरते साल के साथ, मुझे लगता है कि हंसी के लिए कॉमेडियन्स को ज्यादा से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है. मैंने ये भी सुना है कि कुछ कॉमेडियन को वीडियो को ऑनलाइन रिलीज करने से पहले अपने वकीलों को जोक्स सुना रहे हैं और कानूनी टीम को दिखा रहे हैं.”
उन्होंने आगे लिखा, "कल्पना कीजिए कि आप एक कॉमेडियन के पास एक प्रतिक्रिया के लिए जा रहे हैं और कॉमेडियन मजाक करने की कोशिश भी नहीं कर रहा है, और एक गंभीर प्रतिक्रिया दे रहा है."
राइटर-कॉमेडियन वरुण ग्रोवर ने कहा कि असहमति हमेशा व्यंग्य और स्टैंड-अप का 'सिद्धांत' रहा है. उन्होंने कहा कि कबीर, तेनालीराम और बीरबल जैसे दरबारियों को मुनव्वर की तरह मुश्किलों का सामना करना पड़ता अगर वो आज पैदा होते तो.
वरुण ने लिखा कि उन्हें दुख है कि मुनव्वर को आज वो आर्ट फॉर्म छोड़ना पड़ रहा है जिससे वो प्यार करते हैं और उसमें बहुत अच्छे हैं. आखिर में वरुण ने कबीर के शब्दों में बदलाव करते हुए लिखा, "निंदक गोली मारिये तो डिस्ट्रैक्शन मिल जाए, पानी साबु तेल है महंगा जनता सोच न पाए."
कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ, जो अपने एक स्टैंड-अप के लिए राइट-विंग की आलोचना का शिकार हो चुकी हैं, ने लिखा, "ये उनके मुस्लिम होने के बारे में नहीं है. ये उनके 'अच्छा मुस्लिम' नहीं होने के बारे में है. सख्ती और बादल जरूरी है."
"नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया"
बेंगलुरू में शो कैंसल होने के बाद मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में फारूकी ने लिखा, "नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया." उन्होंने लिखा, "जो जोक मैंने किया ही नहीं, उसके लिए जेल भेज देने से लेकर मेरे शो कैंसल करने तक, जिसमें कुछ भी गलत नहीं था, ये गलत है. इस शो को लोगों से बहुत प्यार मिला है. हमने पिछले दो महीनों में 12 शो कैंसल किए हैं, क्योंकि ऑडियंस और वेन्यू को लेकर धमकियां मिल रही थीं."
"इनकी नफरत का बहाना बन गया हूं, हंसा कर कितनों का सहारा बन गया हूं, टूटने पर इनकी ख्वाहिश होगी पूरी, सही कहते हैं, मैं सितारा बन गया हूं."मुनव्वर फारूकी
फारूकी ने लिखा कि अब यही अंत है. उन्होंने लिखा कि उनका इतना ही वक्त था और अब वो थक गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)