ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पद्मावती’ के घर में रिलीज नहीं हो पाएगी भंसाली की फिल्म?

संजय लीला भंसाली शुरू से ही इस फिल्म को लेकर विवाद झेल रहे हैं, उनका सेट भी जलाया जा चुका है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' पर अब एक और मुसीबत आ गई है. राजस्थान में डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म के राइट्स खरीदने से मना कर दिए हैं. उनका कहना है कि पहले इससे जुड़े सारे विवाद खत्म हो जाएं, तभी वो राजस्थान में फिल्म रिलीज करेंगे.

कई सारे राजपूत ग्रुप्स और करणी सेना ने फिल्म स्क्रीनिंग को रुकवाने की धमकी दी है. इनका कहना है कि भंसाली ने ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
करणी सेना और राजपुताना ग्रुप तथ्यों को छेड़ने को लेकर विवाद कर रहे हैं. हम भी तथ्यों से छेड़छाड़ के खिलाफ हैं. हम तभी डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स खरीदेंगे, जब मामला सुलझ जाएगा.
राज भंसल, डिस्ट्रीब्यूटर

एक और डिस्ट्रीब्यूटर संजय चतर का कहना भी है कि फिल्म मेकर और जो विरोध कर रहे हैं, दोनों को आपस में मामला सुलझा लेने दीजिए. उन्होंने कहा कि तथ्यों से तो छेड़छाड़ होनी ही नहीं चाहिए. राजस्थान में 300 से ज्यादा स्क्रीन हैं.

बीजेपी नेता विरोध में उतरे

बीजेपी विधायक और जयपुर के पूर्व राजघराने की दिया कुमारी ने फिल्म के खिलाफ विरोध में हिस्सा ले लिया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''रानी पद्मावती राजस्थान के बहादुरी और सम्मान की प्रतीक हैं. उनकी और महिलाओं के बलिदान को कमतर करने की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा''.

बीजेपी के सांसद चिंतामणी मालवीय भी फिल्म के विरोध में हैं. उन्होंने कहा,

इस फिल्म का बहिष्कार करता हूं. फिल्मी दुनिया में एक पत्नी आज छोड़ दी, कल दूसरे के साथ. जिनकी बीवी रोज शौहर बदलती है, उनके लिए जौहर की कल्पना मुश्किल है.

भंसाली शुरू से ही मुसीबत झेल रहे हैं

भंसाली को फिल्म की शूटिंग की शुरुआत से ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है. जयपुर में उनकी फिल्म का सेट जला दिया गया था. यहां तक कि सेट पर उनको थप्पड़ भी मारा गया था.

भंसाली और उनकी टीम बार-बार इस बात का विश्वास दिला रही है कि फिल्म में रानी पद्मावती (दीपिका पादुकोण) और अलाऊद्दीन खिलजी (रणवीर सिंह) का कोई रोमांटिक सीन नहीं दिखाया गया है.

संजय लीला भंसाली की डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती बनी हैं, शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं और रणवीर सिंह ने अलाऊद्दीन खिलजी का रोल किया है. फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

(इनपुट PTI से)

यह भी पढ़ें: क्या ‘पद्मावती’ की रिलीज का गुजरात इलेक्शन से है कोई कनेक्शन?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×