ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mufasa The Lion King: मुफासा का ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दहाड़ेगा 'द लायन किंग'

The Lion King Part-2: हॉलीवुड एक्टर एरोन पियरे मुफासा के किरदार को आवाज देंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Mufasa The Lion King: आपको लायन किंग का सिंबा याद है, और उसके पिता मुफासा? ये सब साल 2019 में आई 'द लायन किंग' (The Lion King) के कैरेक्टर्स हैं. इस फिल्म के जिस प्रीक्वल का लोगों को बेसब्री से इंतजार था डिज्नी (Disney) ने उसका ऐलान कर दिया है. सोमवार, 29 अप्रैल को 'मुफासा: द लायन किंग' (Mufasa The Lion King) का ट्रेलर रिलीज हुआ. यह फिल्म सिंबा के पिता मुफासा की यात्रा पर आधारित है. इस फिल्म को एकेडमी अवार्ड विनर बैरी जेनकिंस ने डायरेक्ट किया है. इसे इसी साल के अंत में 20 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसा है ट्रेलर?

'मुफासा द लायन किंग' के ट्रेलर की शुरुआत बर्फ से ढके पहाड़ों के सीन से होती है. शेरों का एक समूह दिखता है और बैकग्राउंड में शानदार म्यूजिक चल रहा होता है, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

फिर मुफासा को इंट्रोड्यूस किया जाता है. वो मुफासा जिसने जंगल में रहे जानवरों की जिंदगी बदल दी. ट्रेलर में एक से बढ़कर एक दृश्य हैं. ट्रेलर का VFX कमाल का है, जो एकदम वास्तविक लगता है. ट्रेलर में मुफासा के बड़ा होने से लेकर राजा बनने और उसके जिंदगी की झलक देखने को मिलती है.

The Lion King Part-2: हॉलीवुड एक्टर एरोन पियरे मुफासा के किरदार को आवाज देंगे.

फिल्म सिंबा के पिता मुफासा की कहानी दिखाएगी.

Photo: यूट्यूब स्क्रीनशॉट (@Walt Disney Studios)

फिल्म का स्टार कास्ट 

इस फिल्म को एकेडमी अवॉर्ड विनर बैरी जेनकिंस (Barry Jenkins) ने डायरेक्ट किया है. जेनकिंस को उनकी फिल्म 'मूनलाइट' के लिए जाना जाता है.

एरोन पियरे (Aaron Pierre) मुफासा के किरदार को आवाज देंगे, जबकि केल्विन हैरिसन जूनियर (Kelvin Harrison Jr) विलेन स्कार को अपनी आवाज देंगे. रफीकी के किरदार को जॉन कानी, पुंबा को सेथ रोजेन, टिमोन के किरदार को बिली आइचनर, सिंबा को डोनाल्ड ग्लोवर और नाला के किरदार को बियॉन्से गजेल नॉलेस आवाज देती नजर आयेंगी. यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×