ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid-19: हॉलीवुड में बैटमेन, जुरासिक वर्ल्ड जैसी कई फिल्में लटकीं

कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे के चलते हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों का प्रोडक्शन ठप पड़ गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनियाभर में फैले पैनडेमिक यानी वैश्विक महामारी कोरोनावायरस ने हर बड़ी इंडस्ट्री के कारोबार की रफ्तार धीमी कर दी है. ऐसे में हॉलीवुड पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे के चलते हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों का प्रोडक्शन ठप पड़ गया है. इनमें 'द बैटमैन' और जुरासिक वर्ल्ड जैसी फिल्में शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'द बैटमैन' ने 2 महीने के लिए प्रोडक्शन बंद किया

हॉलीवुड की आने वाली फिल्म 'द बैटमैन' के प्रोडक्शन को कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर बंद कर दिया गया है. वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में एल्विस प्रिसले की अज्ञात बायोपिक की शूटिंग के दौरान टॉम हैंक्स, उनकी पत्नी रीटा विल्सन का कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया. ऐसे में दो हफ्ते के लिए 'द बैटमैन' के प्रोडक्शन को रोक दिया गया है. फिल्म का क्रू जनवरी से लंदन में एक साउंड स्टेज में शूटिंग कर रहा था और लोकेशन को लिवरपूल शिफ्ट किए जाने की योजना बनाई जा रही थी. वार्नर ब्रदर्स ने लोकेशन में बदलाव के दौरान काम को रोकना सही समझा.

हालांकि अभी इसकी जानकारी नहीं है कि जब शूटिंग खत्म होने जा रही थी, इस दौरान फिल्म के प्रोक्डशन को रोकना कहीं इसकी रिलीज को प्रभावित करेगा या नहीं.
कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे के चलते हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों का प्रोडक्शन ठप पड़ गया है.
दो हफ्ते के लिए ‘द बैटमैन’ के प्रोडक्शन को रोक दिया गया है.
(फोटो: IANS)

रोका गया 'जुरासिक वर्ल्ड : डोमिनियन' का प्रोडक्शन

'जुरासिक वर्ल्ड : डोमियिन' के प्रोडक्शन को कोरोनावायरस महामारी की वजह से रद्द कर दिया गया है. एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका फिल्मांकन फरवरी से लंदन में हो रहा था, लेकिन फिल्म पर चल रहा काम और साथ ही यूनिवर्सल पिक्चर्स के अन्य प्रोजेक्ट्स, जिसमें फ्लिंट स्ट्रॉन्ग और बिली ईचनर का बेनाम प्रोजेक्ट भी शामिल है, इन प्रोजेक्ट्स पर 13 मार्च से काम बंद है. स्टूडियो के एक प्रतिनिधि ने ऐलान किया कि यह फैसला सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है.

कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे के चलते हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों का प्रोडक्शन ठप पड़ गया है.
‘जुरासिक वर्ल्ड : डोमियिन’ के प्रोडक्शन को कोरोनावायरस महामारी की वजह से रद्द कर दिया गया है.
(फोटो - ट्विटर)
हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि इस देरी की वजह से जून 2021 में फिल्मों की रिलीज की तारीख प्रभावित होगी या नहीं.
0

'पीटर रैबिट 2' की रिलीज टली

दुनियाभर में कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए 'पीटर रैबिट 2 : द रनवे' की रिलीज को कथित तौर पर अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है. एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2018 में आई इस बेहद कामयाब फिल्म 'पीटर रैबिट के सीक्वेल को सोनी के अधिकारियों द्वारा चार महीनों से ज्यादा समय तक के लिए टाल दिए जाने का फैसला लिया गया है. हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, फिल्म 27 मार्च को रिलीज नहीं होगी, इसके बदले यह अमेरिका सहित दुनिया भर में 7 अगस्त को रिलीज होगी.

अभी हाल ही में जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘नो टाइम टू डाय’ की रिलीज को नवंबर तक के लिए टाल दिए जाने के बाद इस कदम को उठाया गया.

'पीटर रैबिट' और इसके सीक्वेल में जेम्स कॉर्डेन ने बीट्रिक्स पॉटर द्वारा रचित शरारती खरगोश के किरदार को अपनी आवाज दी है, इनके अलावा मार्गोट रॉबी और एलिजाबेथ डेबिकी ने भी इसमें मौजूद किरदारों को अपनी आवाज दी है. इतालवी सरकार द्वारा वहां के सभी सिनेमाघरों को बंद रखे जाने के फैसले और अन्य यूरोपीय सरकारों द्वारा लोगों को वायरस के प्रसार के चलते सावधानी बरतने की सुझाव दिए जाने के बाद यह कदम उठाया गया.

(इनपुट : IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×