ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड में पुलवामा, एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाने की होड़, 34 नाम आए

क्विंट के पास मौजूद है 34 नामों की पूरी लिस्ट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से देश के मौजूदा हालातों पर सिर्फ सियासतदान और आम आदमी ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड भी बेहद संजीदा है. 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय वायुसेना की ओर से एलओसी के पार बालाकोट में जवाबी कार्रवाई के बाद, मुंबई में फिल्म प्रोडक्शन हाउस इन घटनाक्रमों पर फिल्म बनाने के लिए बेहद उत्साहित है. इसके लिए 2-4 नहीं, बल्कि अब तक पूरे 34 फिल्म टाइटल्स के अधिकार अपने नाम करने के लिए आवेदन किए जा चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई के तमाम फिल्म प्रोडक्शन हाउस पुलवामा आतंकी हमले और वायुसेना द्वारा किए गए हवाई हमलों से संबंधित किसी भी संभावित फिल्म टाइटल के अधिकार खरीदने की कवायद कर रहे हैं. हमें उन नामों की लिस्ट मिली है, जिनके अधिकार खरीदने के लिए इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) के पास आवेदन भेजे गए हैं.

विभिन्न फिल्म निर्माताओं की ओर से अब तक आवेदन किए गए 34 फिल्म टाइटल की इस लिस्ट पर डालिए एक नजर:

  • अभिनंदन
  • द एयर स्ट्राइक ऑफ पुलवामा
  • द एयर स्ट्राइक
  • इंडिया स्ट्राइक्स बैक
  • 14 फरवरी 2019 पुलवामा अटैक
  • सर्जिकल स्ट्राइक 2.0
  • सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 कोड पुलवामा
  • जीरो मर्सी पुलवामा
  • इंडियन स्ट्राइक्स कोड पुलवामा
  • जोश इज हाई
  • सर्जिकल स्ट्राइक रिवेंज IAF
  • पुलवामा 14 फरवरी
  • एयर स्ट्राइक 26/2
  • पुलवामा द आई ओपनर
  • पुलवामा
  • पुलवामा द सर्जिकल स्ट्राइक
  • पुलवामा टेरर अटैक
  • द अटैक्स ऑफ पुलवामा
  • पुलवामा हाइवे नंबर 1
  • एयर स्ट्राइक
  • एयर स्ट्राइक ऑन बालाकोट
  • बालाकोट अटैक
  • बालाकोट द एयर स्ट्राइक
  • IAF जेट्स स्ट्राइक
  • IAF ऑपरेशन
  • IAF स्ट्राइक्स ऐट बालाकोट
  • इंडियन एयर फोर्स
  • इंडियन स्ट्राइक्स बैक
  • ऑपरेशन बालाकोट
  • ए डेडली अटैक ऐट पुलवामा
  • सर्जिकल स्ट्राइक 2 v/s पुलवामा अटैक
  • CRPF द वॉरियर्स
  • WG. CDR. अभिनंदन
  • पुलवामा IAF सर्जिकल स्ट्राइक

हालांकि यह उन नामों की लिस्ट है, जिनके लिए आवेदन किया गया है. IMPPA ने कथित तौर पर इन आवेदनों को अभी तक मंजूरी नहीं दी है. IMPPA के एक करीबी सूत्र ने हमें बताया कि इन टाइटल्स को जारी करने का फैसला जल्द ही लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें - आजादी से अब तक कब-कब टकराए भारत और पाकिस्तान?

पुलवामा हमला: बॉलीवुड का विरोध, पाक कलाकारों को बैन करने की मांग

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×