ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया में भी ‘कबीर सिंह’ का जादू,इन फिल्मों ने भी मचाया धमाल

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की टॉप 5 फिल्में

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ऑस्ट्रेलिया में भी धूम मचा रही है. तमाम आलोचनाओं के बावजूद ये फिल्म 2019 में भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म तो बन ही चुकी है, वहीं अब कबीर सिंह का जलवा ऑस्ट्रेलिया में भी दिख रहा है. कमाई की बात करें तो 'कबीर सिंह' ने ऑस्ट्रेलिया के बॉक्स ऑफिस पर A$ 1,155,898 की कमाई हैं. यानी की इस फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 7 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘कबीर सिंह’ से पहले सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली बॉय’ के नाम था. इस फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया के बॉक्स ऑफिस पर A$ 944,974 कमाए थे.

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली बॉलीवुड की फिल्में

गली बॉय

14 फरवरी 2019 को रिलीज हुई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली बॉय’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छी कमाई की ही, साथ ही इस फिल्म को ऑस्ट्रेलिया में भी पसंद किया गया. 'गली बॉय’ मुंबई के एक साधारण लड़के की कहानी है, जो बड़ा रैपर बनना चाहता है. उसकी जिंदगी में प्यार और सपने को लेकर आए उतार-चढ़ाव को इस फिल्म में दिखाया गया है.

रणवीर ने रैपर के किरदार को निभाने के लिए बहुत मेहनत की थी. कैरेक्टर में ढलने के लिए उन्होंने देसी रैपर्स से रैप सीखा और रैप की बारीकियों को सीखकर घंटों उसकी प्रैक्टिस की.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड इन चाइना: राज कपूर से लेकर आमिर तक... चीन में हैं हिट

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की टॉप 5 फिल्में
गली बॉय को ऑस्ट्रेलिया में मिली अच्छी कमाई
(फोटो: ट्विटर)

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक

इसी साल रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी’ ने 300 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया. जहां ये फिल्म भारत में सुपरहिट हुई, वहीं ऑस्ट्रेलिया में भी फिल्म ने अच्छा कारोबार किया. ‘उरी’ ने ऑस्ट्रेलिया में A$ 887,921 की कमाई की.

‘उरी’ साल 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. सितंबर 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकवादियों ने भारतीय सेना पर हमला कर दिया था. इस हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. इसके ठीक 11 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जिसमें आतंकियों के कई बंकर तबाह हो गए थे.

ये भी पढ़ें- नहीं थम रहा ‘उरी’ का जोश, क्या है इसकी सक्सेस का राज?

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की टॉप 5 फिल्में
विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी’
(फोटो:Twitter ) 

भारत

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ ने भी ऑस्ट्रेलिया में अच्छा कारोबार किया. ‘भारत’ ने A$ 852,506 की कमाई की. वहीं अपने देश में भी फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ भी थीं.

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की टॉप 5 फिल्में
सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘भारत’ ईद के मौके पर रिलीज हुई थी.
फोटो:Twitter 

कलंक

धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म कलंक में माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे दिग्गज कलाकार थे, लेकिन ये बड़े सितारे भी फिल्म को फ्लॉप होने से नहीं बचा पाए. अभिषेक वर्मन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को न केवल क्रिटिक्स ने नकारा, बल्कि ऑडियंस से भी फिल्म को कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. 100 करोड़ भी न कमा पाने वाली ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप बन गई है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में अगर टॉप 5 कमाई करने वाली बॉलीवुड की फिल्मों की बात करें तो इस फिल्म ने A$ 834,037 रुपये कमाए.

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की टॉप 5 फिल्में
फिल्म ‘कलंक’ में माधुरी दीक्षित का लुक
(फोटो: फिल्म कलंक स्टिल)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×