शाहरुख खान की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का वीकेंड कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा है. पहले तीन दिनों में रविवार तक फिल्म ने सिर्फ 45.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक जब हैरी मेट सेजल ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.25 करोड़, दूसरे दिन 15 करोड़ और तीसरे दिन 15.75 करोड़ रुपये की कमाई की है.
इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन सलमान की ट्यूबलाइट के पहले दिन के कलेक्शन से भी कम रही. ट्यूबलाइट ने पहले दिन 21.15 करोड़ की कमाई की थी. जब हैरी मेट सेजल से प्रोड्यूसर्स को ओपनिंग पर कम से कम 20 करोड़ का कलेक्शन होने की उम्मीद थी.
ये भी पढ़ें-
खबरों के मुताबिक, फिल्म जब हैरी मेट सेजल 90 करोड़ की बजट में तैयार हुई है.
इम्तियाज अली फिल्म के डायरेक्टर हैं. ये फिल्म देशभर में 3100 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है.
शाहरुख के पास इस फिल्म पर कमाई करने के लिए सिर्फ 2-3 दिन ही बचे हैं. क्योंकि 11 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा रिलीज हो रही है. अक्षय की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा धमाल मचा सकती है. ऐसे में शाहरुख की फिल्म का 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार करना मुश्किल लग रहा है.
ये भी पढ़ें: जब हैरी मेट सेजल: शाहरुख ने क्रिटिक्स को क्यों नहीं दिखाई फिल्म?
[हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)