ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाना पाटेकर को क्लीन चिट की खबरों से तनुश्री नाराज,जारी किया बयान 

2018 में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तनु श्री ने नाना पाटेकर के ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली तनुश्री ने नाना को क्लीन चिट दिए जाने की खबरों को खंडन किया है. तनुश्री ने बयान जारी कर कहा है कि मीडिया में ऐसी झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं कि नाना को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है, लेकिन ऐसा नहीं है. कुछ दिन से मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि नाना के खिलाफ सबूत नहीं मिलने की वजह से उन्हें क्लीन चिट दे दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाना को क्लीन चिट दिए जाने की खबरों का खंडन करते हुए तनु ने कहा-

मीडिया में इस तरह की झूठी खबरें फैलायी जा रही हैं कि यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने नाना को क्लीन चिट दे दी है. ये खबर झूठी है, इस केस की जांच अब भी चल रही है. मेरे वकील इस सिलसिले में जल्द ही मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. 

2018 में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तनु श्री ने नाना पाटेकर के ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. तनु श्री ने कहा था कि 2009 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था. तनु श्री के इस बयान के बाद ही भारत में मी टू कैंपेन की शुरुआत हुई थी. 2018 में ही मुंबई के ओशिवाड़ा थाने में केस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- तनुश्री दत्ता के बाद विंता नंदा ने की अजय देवगन की आलोचना

भारत में #MeToo कैंपेन शुरू करने का श्रेय तनुश्री दत्ता को दिया जाता है. तनुश्री के नाना पाटेकर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाने के बाद कई महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की बातें शेयर की थीं. इस मूवमेंट में बॉलीवुड से लेकर राजनीति और खेल जगत के कई बड़े नाम सामने आए थे.

ये भी पढ़ें- तनुश्री दत्ता, जिन्‍होंने महिलाओं को MeToo के जरिए बनाया और मजबूत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×