‘फिरंगी’ कपिल शर्मा और इशिता दत्ता से देसी गपशप
कॉमेडियन कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म ‘फिरंगी' 24 नवंबर को रिलीज हो रही है. कपिल भले ही छोटे पर्दे से गायब हो गए हैं, लेकिन अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं. कपिल शर्मा इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म में कपिल की को-एक्ट्रेस इशिता दत्ता इससे पहले अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' में नजर आईं थी.
अमेरिका के फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई राजकुमार राव की ‘न्यूटन’
भारत की ओर से विदेशी भाषा की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड-2018 के लिए नॅामिनेट हुई फिल्म 'न्यूटन' का लॉस एंजिलिस में प्रीमियर हुआ.
31वें अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट (AFI) फेस्टिवल-2017 में ये फिल्म दिखाई गई. एक बयान के मुताबिक, अमित मासुरकर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इस फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड सिनेमा कैटेगरी के लिए चुनी गई है.
राजकुमार राव, अंजलि पाटिल, पंकज त्रिपाठी और रघुबीर यादव की प्रमुख भूमिकाओं वाली ये फिल्म माओवाद और लोकतंत्र से संबंधित मुद्दों पर आधारित है. फिल्म में राजकुमार राव ने एक सरकारी अधिकारी की भूमिका निभाई है जो जान खतरे में डालकर माओवाद प्रभावित इलाके में चुनाव कराते हैं.
सोनम ने होमोसेक्सुएलिटी को लेकर श्री श्री रविशंकर को दी ये ‘सीख’
बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. इस बार उन्होंने होमोसेक्सुएलिटी को लेकर अपनी राय जाहिर की है. हालांकि इस राय के जरिए उन्होंने अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को निशाने पर लिया है.
हाल ही में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में आयोजित एक लेक्चर के दौरान श्री श्री रविशंकर ने कहा था, ‘होमोसेक्सुएलिटी एक प्रवृत्ति है, जो स्थायी नहीं रहती है. मैंने कितने लोगों को देखा है जो पहले गे थे, लेकिन बाद में हेट्रोसेक्सुअल हो गए. वहीं जो लोग नॉर्मल थे, वो आगे चलकर गे बन गए. ये सिर्फ एक प्रवृत्ति है.’
इसपर ऐतराज जताते हुए सोनम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ होमोसेक्सुएलिटी कोई ‘प्रवृत्ति’ नहीं है बल्कि आप इसके साथ ही जन्म लेते हैं. ये एकदम नाॅर्मल है. किसी से ये कहना कि तुम बदल सकते हो ये पूरी तरह गैरजिम्मेदाराना है.’
'पद्मावती' की रिलीज नहीं रुक सकती : दीपिका
संजय लीला भंसाली के साथ अपनी तीसरी फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज का इंतजार कर रहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को पूर भरोसा है कि 'पद्मावती' विवादों से जरूर उबरेगी. इसके साथ ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी और मनोरंजन उद्योग के लिए एक 'बड़ी लड़ाई' जीतेगी. इस फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती की भूमिका में हैं.
एक महिला के रूप में मुझे इस फिल्म का हिस्सा होने और कहानी को बताने पर गर्व है, जिसे बताए जाने की जरूरत है और इसे आज बताए जाने की जरूरत है.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार भंसाली पर इतिहास से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कई नेताओं, संगठनों ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है.
फिल्म की रिलीज के पहले मचे बवाल पर एक्ट्रेस ने कहा, "यह डरावना है, यह बिल्कुल डरावना है. इससे हमें क्या मिला? और एक राष्ट्र के रूप में हम कहां पहुंच गए हैं? हम आगे बढ़ने के बदले पीछे हुए हैं."
उन्होंने कहा, "हमारी जवाबदेही सिर्फ सेंसरबोर्ड के प्रति है और मैं जनाती हूं और मेरा मानना है कि फिल्म को रिलीज होने से कुछ भी नहीं रोक सकता."
उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग से मिल रहा समर्थन इस बात का प्रतीक है कि यह सिर्फ 'पद्मावती' के बारे में नहीं है, बल्कि यह फिल्म उद्योग एक बड़ी लड़ाई लड़ रहा है.
(इनपुट IANS से)
सोहा अली खान ने दिखाई बेटी की पहली झलक, ऐसी दिखती हैं इनाया
बाल दिवस के मौके पर यानी चिल्ड्रन्स डे पर सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने पहली बार अपनी बेटी इनाया को दिखाया. इनाया का जन्म 29 सितंबर को हुआ था. सोहा-कुणाल ने अपने बेटी को मीडिया की नजरों से छिपाकर रखा था, लेकिन मंगलवार को उन्होंने अपनी क्यूट बेटी को सबको दिखा ही दिया.
इस तस्वीर के साथ ही दोनों ने बाल दिवस पर सबको बधाइयां भी दी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)