(अगर आपको खुद को चोट पहुंचाने के ख्याल आते हैं, या आप जानते हैं कि कोई मुश्किल में है, तो मेहरबानी करके उनसे सहानुभूति दिखाएं और स्थानीय इमरजेंसी सर्विस, हेल्पलाइन और मेंटल हेल्थ NGO के इन नंबरों पर कॉल करें.)
सुसाइड नोट मैं छोड़ कर जा रही हूं, आई लव यू मम्मी पापा मुझे माफ करना मैं अच्छी बेटी नहीं बन सकी. प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना. मुझे राहुल और दिशा ने 2- 5 साल तक मेंटल टार्चर किया है. वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी, आपको मेरी कसम. मैं आपको बहुत प्यार करती हूं, मुझे माफ करना मैं छोड़कर जा रही हूं.
ये आखिरी शब्द टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के हैं, जिसने अपनी जान देने से पहले अपने मां-बाप के नाम एक सुसाइड नोट लिखा है. 30 साल की एक टीवी एक्ट्रेस अपनी जिंदगी से इस कदर निराश हो गई थी, कि उसे मरना ज्यादा आसान लगा और उसने एक झटके में सबकुछ खत्म कर दिया.
कौन थी वैशाली ठक्कर?
वैशाली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2013 में 'ये रिश्ता क्या कहता है' टीवी सीरियल से की थी, उसके बाद उन्होंने कई सीरियलों में काम किया. वह मूल रूप से उज्जैन के महिदपुर इलाके की रहने वाली थीं और परिवार के साथ करीब एक साल से इंदौर में ही रहती थी. वैशाली के पिता का इंदौर में लकड़ी का कारोबार है.
पुलिस के मुताबिक वैशाली तेजाजी नगर थाने के साईं बाग इलाके में रहती थी. शनिवार की रात को उनका शव कमरे में एक फंदे से लटका हुआ मिला.
सुसाइड नोट में राहुल जिक्र
वैशाली की सुसाइड नोट में किसी राहुल नाम के लड़के का जिक्र है, जिसे उसका पड़ोसी बताया जा रहा है. एसीपी एम रहमान ने बताया कि वैशाली को उसका पड़ोसी राहुल पिछले काफी वक्त से परेशान कर रहा था, जिसको लेकर वो तनाव में थी. उसकी खुदकुशी के बाद से ही राहुल फरार है.
इंदौर पुलिस ने पड़ोसी राहुल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. , पुलिस ने राहुल और उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. उन्होंने वैशाली का मोबाइल फोन और उसका सुसाइड नोट भी आगे की जांच के लिए भेजा है.
- 01/03
खुदकुशी से पहले वैशाली ने लिखा सुसाइड नोट
(फोटो: क्विंट)
- 02/03
सुसाइड नोट में राहुल का जिक्र
(फोटो: क्विंट)
- 03/03
रविवार को वैशाली ने की थी खुदकुशी
(फोटो: क्विंट)
वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में अपना दर्द बयां किया है, उसने अपने पैरेंट्स से माफी मांगते हुए लिखा है वो अच्छी बेटी नहीं बन सकी. नोट में आखिरी शब्द लिखा है- 'I Quit'. पुलिस के मुताबिक वैशाली काफी डिप्रेशन में थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के दौरान उसे काम नहीं मिला तो वो वापस घर लौट आई थी, और अपने करियर को लेकर भी काफी परेशान चल रही थी. पुलिस ने बताया-
राहुल और वैशाली पहले रिलेशन में थे, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए थे. वैशाली की कहीं और शादी होने वाली थी, जिसको लेकर राहुल उसे परेशान करता था, अभी मामले की जांच की जा रही है. राहुल से पूछताछ के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है.
वैशाली के सुसाइड नोट में राहुल पर कई संगीन आरोप लगाते हुए लिखा है-
सिर्फ मैं जानती हूं कि मैंने 2 सालों में क्या जंग लड़ी है. राहुल ने मेरे साथ क्या-क्या गलत किया है मैं बता भी नहीं सकती. उसने इमोशनली, फिजिकली अब्यूज किया और फाइनली उसने जो कहा था कि मैं तेरी शादी नहीं होने दूंगा. उसने वो किया.
20 अक्टूबर को होने वाली थी वैशाली की शादी
जांच से पता चला है कि वैशाली की केन्या के एक कारोबारी अभिनंदन सिंह से इस साल अप्रैल में कैलफोर्निया में सगाई हुई थी. 20 अक्टूबर को दोनों की शादी होने वाली थी, लेकिन वैशाली के पूर्व प्रेमी राहुल के बारे में जानने के बाद अभिनंदन ने सगाई तोड़ दी थी.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने रोका समारोह का एक वीडियो पोस्ट करके, सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ अपनी सगाई की खबर भी शेयर की थी.
वैशाली के भाई ने बताया कि राहुल कई समय से परेशान करता था साथ ही वह उसे बोलता था कि कही भी शादी नहीं होने दूंगा तेरी. वो फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप पर भी परेशान करता था पहले भी पड़ोसी होने के नाते समझाया था इसलिए पुलिस में शिकायत नहीं की थी.
राहुल करीब 2 से ढाई साल से परेशान करता था, मेरी बहन ने उसके बारे में बताया था कि वो परेशान करता है, हमने पड़ोसी समझकर पुलिस में शिकायत नहीं की उसे समझाया कि वो ऐसी हरकतें ना करें.
नीरज ने बताया कि वैशाली की एक लड़के से सगाई हुई थी. राहुल उस लड़के को भी मैसेज करके बोलता था कि इस लड़की से शादी मत करो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)