ADVERTISEMENTREMOVE AD

पद्मावती को CBFC से मिली हरी झंडी, नाम बदलकर होगा ‘पद्मावत’

आखिरकार पास हुई फिल्म, पद्मावती का नाम बदलकर पद्मावत किया जा सकता है.

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने U/A सर्टिफिकेशन के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को हरी झंडी दिखा दी है. सूत्रों से खबर आ रही है कि फिल्म का नाम बदला जा सकता है. साथ ही घूमर गाने में भी बदलाव किया जा सकता हैे.

सेंसर बोर्ड की एक्जामनिंग कमेटी ने 28 दिसंबर को फिल्म देखी थी. कुछ कट के सुझाव दिए थे. फिल्म का नाम पद्मावती से बदल कर पद्मावत किया जाएगा. कुछ और बदलाव सुझाए गए जिसके हिसाब से सती व्यवस्था को महिमांडित नहीं किया जाएगा. घूमर गाने में कुछ बदलाव किया जाएगा.

इस कमेटी में उदयपुर के राजा अरविंद सिंह, इतिहासकार चंद्रमणि सिंह और के के सिंह शामिल थे.

‘पद्मावती’ फिल्म पर विवाद की वजह

कई राजपूत संगठनों और नेताओं ने राजपूत महारानी पद्मिनी और सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के बीच एक रोमांटिक दृश्य फिल्माकर फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. लेकिन फिल्म निर्माता इस दावे को लगातार खारिज करते रहे हैं. इतिहासकारों की इस बारे में अलग-अलग राय है कि क्या पद्मिनी वास्तव में थीं.

पढ़ें ये भी: करणी सेना प्रमुख कालवी का राजनीतिक सफर रहा है सुपरफ्लॉप

दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह स्टारर यह फिल्म पहले एक दिसंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन फिल्म निर्माताओं ने सीबीएफसी से सर्टिफिकेट ना मिलने तक फिल्म की रिलीज टाल दी. उन्होंने हाल ही में 3डी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया था.

देखें करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू:

इस साल की शुरुआत में फिल्म के सेट को दो बार जयपुर और कोल्हापुर में तहस-नहस कर दिया गया था और फिल्म के निर्देशक भंसाली के साथ करणी सेना के सदस्यों ने बदसलूकी की थी. करणी सेना और बीजेपी के कुछ धड़े फिल्म की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. फिल्म पर कई बीजेपी शासित राज्यों में पहले ही रोक लगाई जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: पद्मावती विवाद: ‘दीपिका बचाओ याचिका’ पर कंगना का दस्तखत से इंकार

‘पद्मावती’- हल्ला जमीं पर,गूंज ‘स्वर्गीय’ Bollywood सितारों तक

‘पद्मावती’ के गाने ‘घूमर’ पर दीपिका और मुलायम की बहू की टक्कर

दीपिका को मिली थी धमकी

राजपूत करणी सेना ने फिल्म में रानी पद्मावती का किरदार निभा रही दीपिका पर हमले की धमकी दी है. करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना ने कहा है- हम दीपिका के साथ वहीं करेंगे, जो लक्ष्मण ने शूर्पणखा के साथ किया था.

इससे कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण ने कहा था, ये फिल्म किसी भी कीमत पर रिलीज होगी और हम लोग ये लड़ाई जीतकर दिखाएंगे. उन्होंने विरोध करने वालों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ‘यह बिल्कुल भयावह है, इससे हमें क्या मिला और एक राष्ट्र के रूप में हम कहां पहुंच गए हैं? हम आगे बढ़ने के बदले पीछे हुए हैं’

खबर को अपडेट किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×