ADVERTISEMENTREMOVE AD

जज प्रतिभा गौतम का सफरनामा: काम से किया प्यार, मोहब्बत में बगावत

जज प्रतिभा गौतम की जिंदगी से जुड़े कुछ अहम पहलु

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चेहरे पर मुस्कुराहट, आंखों में कुछ कर दिखाने का विश्वास लिए उरई जैसे पिछड़े माने जाने वाले शहर से शुरू हुआ प्रतिभा गौतम का सफर. किसी ने सोचा भी नहीं था कि 26 साल की उम्र में प्रतिभा जज बन जाएंगी. कुछ खुबसूरत पलों को साथ लिए अपनी मेहनत से कानपुर देहात में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट का पद हासिल किया. लेकिन किसी ने ये भी नहीं सोचा था कि इस मुस्कारते चेहरे पर एक दिन ऐसी खामोशी छा जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंखों में विश्वास चेहरे पर चमक

बीती 27 अगस्त को अपना 28वां बर्थडे मनाने वाली जज प्रतिभा गौतम बचपन से ही पढ़ाई में तेज रहीं. हाईस्कूल से लेकर एलएलएम तक फर्स्ट डिविजन लाने वालीं प्रतिभा ने सिर्फ 26 की उम्र में ही पीसीएस जे क्वालिफाई किया. प्रतिभा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही एलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई की.

दोस्तों की नजर में बेहद स्वीट थीं प्रतिभा गौतम

जज प्रतिभा गौतम की जिंदगी से जुड़े कुछ अहम पहलु
(फोटो: Facebook/pratibha.gautam.98)

द क्विंट ने प्रतिभा गौतम के साथ पढ़ने वाले लोगों से बात की है. प्रतिभा की एक दोस्त कहती हैं कि प्रतिभा बहुत ही स्वीट और हंसमुख किस्म की इंसान थीं.

जज प्रतिभा गौतम की जिंदगी से जुड़े कुछ अहम पहलु

द क्विंट ने जज गौतम के कई दोस्तों से बातचीत करके उनके बारे में जानने की कोशिश की. लेकिन उनके कई दोस्तों को अब तक उनकी मौत की खबर पर भरोसा नहीं हो रहा.

जज प्रतिभा गौतम की जिंदगी से जुड़े कुछ अहम पहलु
(फोटो: Facebook/pratibha.gautam.98)
0

इश्क में हुईं बागी

दोस्तों और घरवालों को खुद से ज्यादा महत्व देने वालीं जज गौतम ने अपने घरवालों की मर्जी के बगैर ही तीस हजारी कोर्ट में लॉयर मनु अभिषेक राजन के साथ 23 जनवरी को शादी की. इस शादी में उनके घरवाले शामिल नहीं हुए. दोस्तों के मुताबिक, शादी से पहले दोनों लंबे समय तक साथ रहे थे.

पढ़ें - EXCLUSIVE | जज प्रतिभा गौतम की मौत से उठते 5 सवाल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×