ADVERTISEMENTREMOVE AD

CSK vs DC | पहले क्वालिफायर में धोनी के धुरंधरों के सामने होंगे पंत के सूरमा

IPL 2021 के पहले क्वालीफायर की विजेता टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी जबकि हारने वाली टीम को दूसरा मौका मिलेगा

Published
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IPL 2021 के क्वालिफायर-1 में आज महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का सामना 10 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) से होगा.

चेन्नई की नजरें जहां अपने चौथे आईपीएल खिताब की तरफ एक और कदम बढ़ाने पर होंगी, तो वहीं दिल्ली की टीम अपना पहला खिताब हासिल करने के करीब पहुंचना चाहेगी.

ग्रुप स्टेज में 14 मैचों में 18 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद तीन बार की विजेता चेन्नई को क्वालीफायर-1 मुकाबले से पहले ग्रुप स्टेज में पिछले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी तरफ दिल्ली की टीम है, जिसने 14 मैचों में 20 अंक लेकर तालिका में पहला स्थान हासिल किया है. उसे अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी 

आईपीएल 2021 के पहले क्वालीफायर की विजेता टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि हारने वाली टीम को दूसरा मौका मिलेगा और उसे क्वालीफायर-2 में एक और चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

लगातार तीन हार के बाद सीएसके को इस महत्वपूर्ण मुकाबले से वापसी करनी होगी. दोनों टीमों के बीच इस सीजन में हुए दोनों मुकाबले में दिल्ली ने सीएसके को हराया. इसके अलावा आईपीएल 2020 के सीजन में भी दिल्ली दोनों ही मैच में सीएसके पर भारी पड़ी थी.

0

CSK और DC के कुछ रोचक आंकड़े

  • कैपिटल्स ने अपने पिछले चार मुकाबलों में सुपर किंग्स को हराया है, लेकिन जब वे आखिरी बार प्लेऑफ में मिले थे तो सुपर किंग्स ने जीत हासिल की और कैपिटल्स को बाहर कर दिया था.

  • दिल्ली के स्टार गेंदबाज कागिसो रबाड़ा इस सीजन दिल्ली के लिए कुछ खास नहीं कर पा रहे. आईपीएल में डेथ गेंदबाजी में कम से कम 60 गेंद फेंकने वाले 14 गेंदबाजों में से कगिसो रबाडा का 10.84 का इकॉनमी रेट सबसे खराब है.

  • एक तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन सबसे कम सिर्फ 54 छक्के लगाए हैं जबकि दूसरी तरफ सुपर किंग्स 100 छक्कों के साथ टॉप पर हैं. सुपर किंग्स ने बाउंड्री में 1412 रन बनाए हैं, जो सबसे अधिक है. कैपिटल्स ने 1172 रन बनाए जो दूसरा सबसे कम है.

  • इस साल दुबई में हुए दस रात के मैचों में से सात को पीछा करने वाली टीम ने जीता है. सूपर किंग्स उन तीन टीमों में से एक है जो अपने मैच बचाने में पूरी तरह सफल रही हैं.

CSK vs DC मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली कैपिटल्स: 1 पृथ्वी शॉ, 2 शिखर धवन, 3 ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), 4 श्रेयस अय्यर, 5 शिमरोन हेटमायर, 6 मार्कस स्टोइनिस / रिपल पटेल, 7 अक्षर पटेल, 8 आर अश्विन, 9 कगिसो रबाडा, 10 एनरिक नॉर्टजे , 11 अवेश पटेल

चेन्नई सुपर किंग्स: 1 रुतुराज गायकवाड़, 2 फाफ डु प्लेसिस, 3 मोइन अली, 4 अंबाती रायुडू, 5 रॉबिन उथप्पा / सुरेश रैना, 6 एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), 7 रवींद्र जडेजा, 8 ड्वेन ब्रावो, 9 शार्दुल ठाकुर, 10 दीपक चाहर, 11 जोश हेजलवुड

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×