ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 21, RCB vs PBKS | विराट कोहली से भिडेंगे के एल राहुल...डिविलियर्स पर निगाहें

ए बी डिविलियर्स ने यूएई में चल रहे आईपीएल भाग 2 के चार मैचों में अब तक सिर्फ 19 गेंदों का सामना किया है.

Published
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 21 (IPL 21) का 48 वां मैच 3 अक्टूबर को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और केएल राहुल की पंजाब किंग्स ( RCB vs PBKS) के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फिलहाल 14 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और प्लेऑफ क्वालीफिकेशन के लिए मजबूत स्थिति में है. दूसरी तरफ पंजाब किंग अभी 10 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मजेदार बात यह है कि फिलहाल अंक तालिका में 4 टीमों के 10 अंक हैं अब इन चारों में से कौन सी एक टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाती है यह बहुत रोचक होगा. पंजाब आज का मैच जीतकर आगे निकलने की कोशिश करेगी और अगर टीम हार जाती है तो पंजाब किंग्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन होगा.

कुछ रोचक आंकड़े

पंजाब की टीम विराट कोहली की आरसीबी से सीजन 2019 से अब तक नहीं हारी है. विराट कोहली इसे बदलने की सोच के साथ मैदान पर उतरेंगे तो केएल राहुल की निगाहें इसे कायम रखते हुए प्ले ऑफ पर टिकी होंगी.

0
बैंगलोर की टीम विराट कोहली के अलावा सबसे ज्यादा एबी डिविलियर्स के कंधों पर निर्भर है, लेकिन डिविलियर्स ने यूएई में चल रहे आईपीएल भाग 2 के चार मैचों में अब तक सिर्फ 19 गेंदों का सामना किया है.

दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबलों में से 3 पंजाब ने जीते हैं जबकि आरसीबी के नाम दो जीत दर्ज है.

संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 1 विराट कोहली (कप्तान), 2 देवदत्त पडिक्कल, 3 श्रीकर भारत (विकेटकीपर), 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 एबी डिविलियर्स, 6 शाहबाज अहमद, 7 डेनियल क्रिश्चियन, 8 जॉर्ज गार्टन, 9 हर्षल पटेल, 10 मोहम्मद सिराज, 11 युजवेंद्र चहाली

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब किंग्स: 1 केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), 2 मयंक अग्रवाल, 3 निकोलस पूरन, 4 एडेन मार्कराम, 5 दीपक हुड्डा, 6 शाहरुख खान, 7 फैबियन एलन / हरप्रीत बराड़, 8 रवि बिश्नोई, 9 नाथन एलिस / क्रिस जॉर्डन, 10 अर्शदीप सिंह, 11 मोहम्मद शमी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×