ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर पर प्रज्ञा का ‘जादू-टोना’,Cong बोली- ‘हे प्रभु, रक्षा करना’

प्रज्ञा ठाकुर ने अरुण जेटली की श्रद्धांजलि सभा में दिया विवादित बयान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अब फिर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसपर बवाल मच गया है. प्रज्ञा ठाकुर ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के श्रद्धांजलि समारोह में विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है. प्रज्ञा ने कहा कि विपक्ष बीजेपी के खिलाफ 'मारक शक्ति' का इस्तेमाल कर रहा है. बीजेपी सांसद के इस बयान की कांग्रेस ने निंदा की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘एक महाराज ने मुझसे कहा था कि पार्टी का बुरा समय आने वाला है, विपक्ष बीजेपी के खिलाफ ‘मारक शक्ति’ का इस्तेमाल कर कुछ करने की सोच रहा है. मैं उनकी बात को भुल गई थी, लेकिन जब अब मैं एक-एक कर हमारे वरिष्ठ नेताओं को जाते हुए देख रही हूं, मैं सोचने पर मजबूर हूं कि वो सही कह रहे थे?’
प्रज्ञा ठाकुर, सांसद, बीजेपी

जनता ने चुनते समय इतना नहीं सोचा होगा’

प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने लिखा, 'हद्द है! अरुण जेटली जी और बाबुलाल गौर जी की श्रद्धांजलि सभा मे सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि विपक्ष बीजेपी नेताओं पर मारक शक्ति प्रयोग कर रहा है. जनता ने इन्हें जो भी सोचकर चुना होगा, पर इतना तो कभी नही सोचा होगा. हे ! प्रभु,संसद की रक्षा करना.'

कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कहा कि उनका बयान आपत्तिजनक है.

साध्वी प्रज्ञा का बयान बेहद आपत्तिजनक है. उनका ये कहना कि कांग्रेस मारक शक्तियों का उपयोग कर रही है बीजेपी नेताओं को मारने के लिए, अपने आप में दिखाता है कि वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं. कभी वो गांधी जी के लिए अपशब्द कहती हैं, कभी नेहरू जी के लिए. हद्द हो गई जो उन्होंने कांग्रेस के लिए ऐसा कहा. उन्हें शीघ्र से शीघ्र इलाज की जरूरत है.
शोभा ओझा, प्रवक्ता, कांग्रेस

तेलंगाना कांग्रेस ने भी प्रज्ञा पर तंज कसते हुए लिखा कि वो हमेशा की तरह अपना ज्ञान शेयर कर रही हैं.

सोशल मीडिया ने लगाई लताड़

सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान को शर्मनाक बताया है. कई यूजर्स ने पूछा कि बीजेपी ने क्या सोचकर उन्हें चुना है?

प्रज्ञा ठाकुर ने अरुण जेटली की श्रद्धांजलि सभा में दिया विवादित बयान
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रज्ञा ठाकुर का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

पहले भी दे चुकी हैं शाप

ये पहला मामला नहीं है जब प्रज्ञा ठाकुर ने धार्मिक आधार पर कोई बयान दिया हो. इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने मुंबई हमलों में शहीद एटीएस चीफ हेमंत करकरे को लेकर भी एक ऐसा ही बयान दिया था. अपने इस बयान में उन्होंने कहा था, 'मैंने (मुंबई ATS चीफ हेमंत करकरे से) कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा. ठीक सवा महीने में सूतक लगता है. जिस दिन मैं गई थी, उस दिन इसके सूतक लग गया था और ठीक सवा महीने में जिस दिन आतंकवादियों ने इसको मारा, उस दिन उसका अंत हुआ.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×