वैलेंटाइन डे तो आप सालों से मनाते आ रहे हैं, लेकिन क्या आपने Galentine's Day के बारे में कभी सुना है. वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले यानी 13 फरवरी को मनाया जाता है ये Galentine's Day. अब आप ये सोच रहे होंगे कि ये क्या बला है तो हम आपको ज्यादा कन्फ्यूज नहीं करेंगे आपको बताते हैं कि आखिर क्या होता है ये Galentine's Day?
Galentine’s Day में लड़कों की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि ये दिन खास लड़कियों के लिए है. ये फीमेल फ्रेंडशिप का जश्न मनाने का दिन है. इस दिन लड़कियां अपनी ‘गर्लफ्रेंड्स’ को जताती हैं कि वो उनसे कितना प्यार करती हैं और ये दोस्ती उनके लिए कितनी अहम है.
क्या है Galentine’s Day?
Galentine’s Day डे को वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले, यानी कि 13 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन लड़कियां अपनी दोस्ती को सेलिब्रेट करती हैं. दोस्तों के साथ बाहर जाना, घूमना, पार्टी करना! इस दिन लड़कियां अपनी सभी परेशानी छोड़कर केवल इंज्वॉय करती हैं.
कैसे हुई इसकी शुरुआत?
इस दिन की शुरुआत पिछली शताब्दियों में नहीं, बल्कि 9 साल पहले ही हुई है. साल 2009 में अमेरिका में एक शो आया था, पार्क्स एंड रीक्रिएशन. इस शो की कैरेक्टर Leslie Knope इस दिन को खास अपनी फीमेल फ्रेंड्स के साथ शेयर करती थीं.
वो वैलेंटाइन से पहले वाले दिन अपनी फीमेल फ्रेंड्स के साथ जश्न मनाती थी. इस जश्न में न किसी का पति होता था और न ही परिवार, सिर्फ लड़कियां. 'लेडीज सेलिब्रेटिंग लेडीज'
इस शो के बाद ये कॉन्सेप्ट लड़कियों और महिलाओं में काफी पॉप्युलर हो गया. अब दुनियाभर में महिलाएं 13 फरवरी को Galentine’s Day मनाती हैं.
तो अगर आप भी लड़की हैं और सिंगल हैं, तो छोड़िए वैलेंटाइन डे. अपनी फीमेल फ्रेंड्स को कॉल करिए और उनके साथ मनाइए Galentine’s Day.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)