ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोपाल गैस कांड: SC ने केंद्र की अतिरिक्त मुआवजे वाली याचिका खारिज की

Bhopal Gas Tragedy: केंद्र ने क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल कर दोषी कंपनी यूनियन कार्बाइड से अतिरिक्त मुआवजे की मांग की थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

1984 के भोपाल गैस कांड (Bhopal Gas Tragedy) में अतिरिक्त मुआवजे को लेकर दायर केंद्र सरकार की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने, मंगलवार, 14 मार्च को खारिज कर दी. केंद्र ने क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल कर दोषी कंपनी यूनियन कार्बाइड से अतिरिक्त मुआवजे की मांग की थी.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों के लिए RBI के पास पड़े 50 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग करके सरकार मुआवजे के पेंडिंग मामलों को निपटाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र ने दायर की थी याचिका

1984 के भोपाल गैस कांड में मुआवजे को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल किया था. इसमें गैस पीड़ित संगठन भी एक याचिकाकर्ता है. केंद्र ने इस घटना के संबंध में कंपनी से 7400 करोड़ रुपये के अतिरिक्त मुआवजे की मांग की थी. इसी याचिका पर पांच जजों की बेंच ने आज अपना फैसला सुनाया है. सभी पक्षों को सुनने के बाद 12 मार्च को ही इस मामले की सुनवाई पूरी हो गई थी.

क्या है भोपाल गैस त्रासदी?

मध्य प्रदेश के भोपाल में 2-3 दिसंबर 1984 की दरमियानी रात में एक दर्दनाक हादसा हुआ था. जिसे भोपाल गैस त्रासदी का नाम दिया गया. दरअसल इस दौरान यूनियन कार्बाइड नामक कंपनी के कारखाने में रखे टैंक नंबर 610 से एक जहरीली गैस का रिसाव हुआ. बताया जाता है कि इस टैंक से करीब 40 टन जहरीली मिथाइल आइसो साइनेट गैस का रिसाव हुआ था.

मध्य प्रदेश सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, इस कांड से 5,74,376 लोग प्रभावित हुए थे और 3,787 लोगों की मौत हुई थी. 2006 में दाखिल एक शपथ पत्र में सरकार ने यह माना कि गैस रिसाव से करीब 558,125 सीधे तौर पर प्रभावित हुए और आंशिक तौर पर प्रभावित होने की संख्या लगभग 38,478 थी. 3,900 लोग तो बुरी तरह प्रभावित हुए और अपंगता के शिकार हो गए.

इस इलाके में आज भी लोग उस त्रासदी के असर का सामना करते हैं. उनके बच्चे तक भी किसी ना किसी समस्या का सामना करते हैं. यहां के ज्यादातर लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है और काफी बच्चे दिव्यांग पैदा होते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोपाल गैस कांड में जो लोग बच गए उनका दर्द वक्त के साथ कम होने के बजाये बढ़ता चला गया. दशकों से ये लोग मुआवजा बढ़ाने के लिए चक्कर काट रहे हैं. लेकिन इन्हें अभी तक इसमें कामयाबी हासिल नहीं हुई है. कई लोग तो इस मदद की आस लिये दुनिया छोड़ गए सरकारें बदलने पर इनके हालात नहीं बदले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×