ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरठ: बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी- बेटे की हत्या, बेड के अंदर रखा गया था शव

Meerut Murder: एसपी ग्रामीण केशव कुमार ने बताया कि मुमकिन है कि बदमाश संदीप की पत्नी का परिचित होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में पंजाब नेशनल बैंक के शाखा मैनेजर की गर्भवती पत्नी और मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. अपराधियों ने दोनों की लाशों को घर के अलग-अलग कमरों में रखे बेड में छुपा दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंक मैनेजर संदीप कुमार सिंह का परिवार मेरठ के हस्तिनापुर की रामलीला कालोनी में रहता है. 29 अगस्त की देर शाम जब वह घर लौटे तो बाहर से ताला लगा था. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को फोन किया, लेकिन बात नहीं हो पाई.

कुछ घंटों के इंतजार के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, हालांकि पुलिस ने उस समय कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद संदीप ने खुद ही अपने घर का ताला तोड़ा. घर के अंदर पहुंचे संदीप को पूरा घर बिखरा हुआ दिखा. आशंका होने पर उन्होंने घर में ही तलाशी शुरू कर दी तो उन्हें घर के कमरों में रखे बेड के कवर में पत्नी का शव पड़ा हुआ मिला. बेटे की तलाश में जब वह दूसरे कमरे में गये तो वहां दूसरे कमरे के बेड में बेटे की लाश मिली.

एसपी ग्रामीण केशव कुमार ने बताया कि, वारदात से पहले घर का दरवाजा अंदर से खोला गया होगा. मुमकिन है कि बदमाश संदीप की पत्नी का परिचित होगा. लाशों को बेड के अंदर छुपाया जाना इस तथ्य को और मजबूत करता है. मौका-ए-वारदात पर कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं. इसके अलावा डिजीटल सबूतों के जरिये हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. पुलिस जल्द ही पूरी वारदात का खुलासा करेगी.

वहीं संदीप कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि घर में लूट या डकैती की वारदात को अंजाम देते वक्त बदमाशों ने पत्नी और बेटे की हत्या की है. लेकिन पुलिस वारदात की कुछ और कहानी बता रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×