ADVERTISEMENTREMOVE AD

''शीना बोरा जिंदा है'', इंद्राणी मुखर्जी का ये दावा इतना शॉकिंग क्यों?

साल 2012 में शीना बोरा लापता हो गई थी जिसकी लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कहीं नहीं दर्ज हुई थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शीना बोरा हत्याकांड (Sheena Bora Murder Case) नाम से सुर्खियां बटोरने वाला केस साल 2015 में सामने आया था. जो एक लंबे अरसे के लिए खबरों में बना था. हत्या का आरोप शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukherjee) पर है जो इस समय जेल में हैं. इस बीच पूर्व मीडिया पर्सन और आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने गुरुवार, 16 दिसंबर को एक नया और चौंकाने वाला दावा किया कि उसकी बेटी शीना बोरा - जिसकी 2012 में हत्या होई थी वो जिंदा है और इस समय कश्मीर में है. ये दावा अचरज भरा है क्योंकि पहले शीना की हत्या ले जुड़े कई खुलासे हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इंद्राणी मुखर्जी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को एक पत्र लिख कर दावा किया कि भायखला महिला जेल में एक महिला ने उसे बताया कि वह कश्मीर में उसकी शीना से मिल चुकी है. शीना के जिंदा होने की बात को उठाते हुए उसने सीबीआई से आग्रह किया कि उसकी बेटी की कश्मीर में तलाश होनी चाहिए.

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंद्राणी की वकील सना रानीस खान ने पुष्टि की है कि उनके मुवक्किल ने 27 नवंबर को सीबीआई को एक पत्र भेजा था, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं मालूम कि उसमें क्या लिखा गया है. सना ने कहा कि वह 28 दिसंबर को एक ट्रायल कोर्ट के समक्ष एक औपचारिक आवेदन पेश करेंगी.

हालांकि, एनडीटीवी द्वारा सूत्रों के अनुसार से छापा गया कि जांचकर्ता इंद्राणी के इस दावे को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

0

क्या था पूरा मामला?

साल 2015 में मुंबई पुलिस ने एक शख्स को अवैध पिस्तौल रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था जिसने 2012 में एक हत्या करने की बात कबूली थी. इस शख्स से मिली जानकारी के तार इंद्राणी मुखर्जी तक जुड़े थे.

इंडिया टु़डे के मुताबिक साल 2012 में शीना बोरा लापता हो गई थी जिसकी लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कहीं नहीं दर्ज हुई थी.

पुलिस ने बताया कि शीना, इंद्राणी और उनके पहले पति सिद्धार्थ दास की बेटी थीं. वहीं इंद्राणी के दूसरे पति का नाम पीटर मुखर्जी है जिसकी पहली पत्नी के बेटे का नाम राहुल है. शीना और राहुल एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन इंद्राणी इस इस रिश्ते से खुश नहीं थीं. जिसके बाद से ही शीना लापता हो गई थी.

हत्या का मामला 2015 में सामने आया जिसके बाद जुलाई 2016 में सीबीआई ने शीना बोरा की हत्या की वजह सामने रखी थी. एजेंसी ने बताया था कि पीटर मुखर्जी ने अपनी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी के साथ मिलकर बेटी शीना बोरा की हत्या करने की साजिश रची क्योंकि वह पीटर के बेटे राहुल के साथ उसके संबंधों से खुश नहीं थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंद्राणी मुखर्जी ने पहले खुद हत्या की बात कबूली थी

21 अगस्त 2015: पुलिस ने अवैध रूप से पिस्तौल रखने के मामले इंद्राणी के ड्राइवर श्याम राय को गिरफ्तार कर पूछताछ की जिसमें उसने हत्या को लेकर कबूल किया.

25 अगस्त 2015: पुलिस ने इंद्राणी को गिरफ्तार किया और कई बार पुलिस के आरोपों से इनकार के बाद अपराध कबूला. इसके एक दिन बाद इंद्राणी के पहले पति को बंगाल से गिरफ्तार किया गया.

28 जनवरी 2020: एम्स के मेडिकल परीक्षक ने शीना बोरा के शव के अवशेषों से पुष्टि की कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी.

किस तरह हुआ मामले का खुलासा?

24 अप्रैल 2012: शीना बोरा लापता हो गई थी. इंडिया टुडे के मुताबिक, उसके परिवार के सदस्यों ने गुमशुदगी की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी.

अगस्त 2015: लगभग तीन साल बाद मुंबई पुलिस कमीश्नर राकेश मारिया को एक सूचना मिली कि शीना बोरा की हत्या कर दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

19 नवंबर 2015: इंद्राणी, श्याम राय और इंद्राणी के पहले पति को मामले में आरोपी बना कर चार्जशीट दाखिल की गई. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, हत्या का एक कारण बोरा का राहुल मुखर्जी के साथ संबंध था जो इंद्राणी के दूसरे पति पीटर मुखर्जी का बेटा है.

16 फरवरी 2016: दूसरा आरोप पत्र दायर किया गया, जिसमें पीटर मुखर्जी को एक आरोपी बनाया गया. पीटर पर बोरा के लापता होने की जानकारी को छिपाने की साजिश रचने का आरोप है.

फरवरी 2017: पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी पर हत्या और साजिश का आरोप लगाया गया.

28 जनवरी 2020: एम्स के मेडिकल परीक्षक ने शीना बोरा के शव के अवशेषों से पुष्टि की कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी.

20 मार्च 2020: बॉम्बे हाईकोर्ट ने कम सबूतों का हवाला देते हुए पीटर मुखर्जी को रिहा कर दिया.

इसके बाद साल 2021 में इंद्राणी की बेल को कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया था जिसके एक महीने बाद इंद्राणी ने शीना के जिंदा होने का दावा किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×