ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानपुर मुठभेड़: पुलिस पर गोली चलाने वाले शशिकांत की आंखों देखी

शशिकांत की पत्नी का ऑडियो भी वायरल हुआ है, अपने आंगन में दो शवों को देखकर वो खौफ में किसी से बात कर रही है.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के बिकरू गांव में 2-3 जुलाई को हुई मुठभेड़ के आरोपी और विकास दुबे का साथ देने वाले शशिकांत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की एके -47 रायफल, 17 कारतूस और इंसास रायफल के 20 कारतूस बरामद कर लिए गए हैं. गिरफ्तार बदमाश शशिकांत ने उस रात हुई घटना के बारे में कई बड़े दावे किए हैं. शशिकांत का कहना है कि पुलिस पर हमले की साजिश पहले ही रची जा चुकी थी और विकास दुबे ने उस दिन कई गुर्गों से जबरदस्ती पुलिस पर गोलियां चलवाई थी. शशिकांत ने बताया कि विकास और 25 से अधिक दूसरे बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था जिसमें 8 पुलिसवाले शहीद हो गए. शशिकांत ने कबूला है कि उसने भी गोली मारकर एक पुलिसकर्मी की हत्या की थी. शशिकांत के पिता प्रेम प्रकाश की बाद में पुलिस मुठभेड़ में मौत हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरे आंगन में तीन लोगों की हत्या हुई थी: शशिकांत

शशिकांत ने बताया है कि उसके आंगन में सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत तीन पुलिसकर्मियों की हत्या हुई थी. एनकाउंटर के बाद शशिकांत की पत्नी का ऑडियो भी वायरल हुआ है, अपने आंगन में दो शवों को देखकर वो खौफ में किसी से बात कर रही है. पूरी बातचीत में सिम को तोड़ने, पुलिस के आने की स्थिति में क्या बयान देना है, इसपर बातचीत हो रही है.

फोन पर हुई पूरी बातचीत कुछ ऐसे है-

शशिकांत की पत्नी- बाहर दो आदमी मरे पड़े हैं. मेरे दरवाजे, आंगन में एक आदमी मरा पड़ा है, और ये सब लोग भाग गए हैं. क्या कहेंगे, पुलिस जब आएगी

दूसरी औरत- तो वो लोग हैं कौन

शशिकांत की पत्नी- भाभी, वो पुलिसवाले हैं, विकास भैया ने ही मारा है, इन्हीं सब लोगों ने मारा है

दूसरी औरत- पुलिसवाले हैं?

पीछे से आवाज आ रही है कि फोन नंबर डिलीट कर दो

शशिकांत की पत्नी- भाभी, भैया हम मोबाइल स्विच ऑफ करके छुपा दे रहे हैं

पीछे से आवाज आती है कि नंबर सारे डिलीट कर दो, दूसरी औरत कह रही है कि ये नंबर डिलीट कर दो, पीछे से आदमी की आवाज आती है कि कह देना हम तो अंदर थे, दूसरी औरत कहती है कि मोबाइल बंद करके बैटरी हटा देना.

शशिकांत की पत्नी - भाभी, भैया ये बताइए कि वो लोग पूछेंगे कि तुम्हारा आदमी कहां है, वो तो दिन की ड्यूटी करके आया था, पापा सब लोग भाग गए हैं

दूसरी औरत- बोल देना कि आया ही नहीं, उसकी डबल थी

शशिकांत की पत्नी - पता ही चल जाएगा

दूसरी औरत- कहां गए, हमको नहीं पता, हमें फोन भी नहीं किया पतिदेव ने, अब आप बता रहे हैं कि वो वहां नहीं हैं

शशिकांत की पत्नी - ये बताइए कि मोबाइल स्विच ऑफ कर दें तो लोकेशन पता नहीं लगेगी न, ये अपना मोबाइल भी यहीं छोड़ गए हैं

पीछे से आवाज आती है एक शख्स कहता है कि सिम निकाल दो, दूसरी औरत कहती है कि सिम तो निकल नहीं पाएगा

शशिकांत की पत्नी- स्विच ऑफ ही कर दें?

पीछे से आवाज आती है कि हां स्विच ऑफ ही कर दो

दूसरी औरत- पहले तुम मेरा नंबर डिलीट कर देना, और फिर सोनू वगैरह का नंबर डिलीट कर देना. और ऐसे ही रख दो फोन, स्विच ऑफ नहीं करो, वरना कहेंगे कि स्विच ऑफ क्यों किया

शशिकांत की पत्नी- वो यही कहेंगे कि तुम्हारे आंगन में आदमी मारा गया, तुमने फोन क्यों नहीं किया. हम फोन ही हटा देते हैं, बोल देंगे हमारे पास फोन ही नहीं था

दूसरी औरत- ठीक, ठीक

शशिकांत की पत्नी- भाभी क्या होगा अब ?

दूसरी औरत-परेशान मत हो, भगवान सब ठीक करेगा, तुम शांत रहो,

पीछे से शख्स की आवाज कहती है कि अगर मौका मिले तो वहां से निकल जाओ. दूसरी औरत कहती है अभी रात में कहां निकलेगी वो

शशिकांत की पत्नी -मम्मी तो चल भी नहीं पा रही हैं, कहां छोड़ेंगे

दूसरी औरत- भगवान सब ठीक करेगा, तुम शांति रखो, कह देना वो तो ड्यूटी गए थे

शशिकांत की पत्नी- भाभी हम पहले सारे नंबर डिलीट कर देते हैं

21 आरोपी, 6 ढेर, 3 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के एडीजी-कानून व्यवस्था- प्रशांत कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि सोमवार देर रात एसओजी टीम, शिवराजपुर पुलिस व रेलवे बजार पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त व 50 हजार के इनामी बदमाश शशिकांत को रात 2:50 बजे गिरतार किया गया. उन्होंने बताया कि चौबेपुर के एसएचओ के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है.

अभियुक्त ने बताया कि पुलिसकर्मियों से लूटा गया असलहा विकास के कहने पर उसके और विकास के घर में छिपा दिया गया था. उसकी निशानदेही पर विकास के घर से एके-47 राइफल, 17 कारतूस और और शशिकांत के घर से इंसास राइफल और 20 अदद कारतूस बरामद किए गए. बरामद की गई एक अदद एके-47 राइफल और 17 कारतूस सरकारी, एक अदद इंसास राइफल और 20 कारतूस सरकारी हैं.

एडीजी ने बताया कि इस मामले में 21 अभियुक्त नामजद थे, जिनमें से ज्ञान यादव, दयाशंकर अग्निहोत्री और शशिकांत दुबे को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी विकास दुबे समेत छह अभियुक्त एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. 11 अभियुक्तों की तलाश जारी है। वहीं दो अभियुक्त गुड्डन त्रिवेदी और सोनू जो महाराष्ट्र से पकड़े गए हैं, उन्हें रिमांड पर लेकर पुलिस यूपी आ रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×