ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली मेट्रो आज से शुरू- लंबी लाइन, सोशल डिस्टेंसिंग की भी अनदेखी

Delhi Metro करीब एक साल से बंद थी, आज से 100 फीसदी कैपेसिटी से शुरू हुई सर्विस

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोमवार के दिल्ली को अनलॉक किया गया है, कोरोना (Coronavirus) के चलते बंद पड़ी मेट्रो करीब एक साल बाद पूरी कैपेसिटी के साथ चल रही है, लेकिन पहले दिन ही काफी अफरातफरी का माहौल रहा है, कही मेट्रो स्टेशन पर लोगों की लंबी लाइन दिखी, तो कहीं एक-एक घंटे की देरी से ट्रेनें चल रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आज से राजधानी दिल्ली में मेट्रो सेवा को 100 प्रतिशत खोल दिया गया है. इस दौरान अक्षरधाम, कनाट प्लेस, निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन में प्रवेश के लिए लोग लंबी लाइनों में खड़े लोग दिखे.

हालांकि मेट्रो स्टेशन पर कही जगह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती भी दिखी, कई स्टेशनों के बाहर लोगों की भारी भीड़ दिखी.

0

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सर्विस भी सुबह काफी देर तक प्रभावित रही, टेक्निकल दिक्कत की वजह से करीब घंटे की देरी से चल रही थी. बता दें कि 26 जुलाई से राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी संबंधित अनलॉक के लिए दिशा निर्देश जारी किए. DDMA के दिशा निर्देश के मुताबिक 26 जुलाई से दिल्ली मेट्रो अपनी पूरी क्षमता के साथ चल रही है और सिनेमा हॉल को आधी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी.

मेट्रो के साथ सार्वजनिक डीटीसी बसों में भी 100% क्षमता के साथ यात्री सफर कर सकेंगे. वर्तमान में इसको भी मात्र 50% क्षमता के साथ संचालित किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×