भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले ने शुक्रवार को कुलभूषण जाधव केस में पाकिस्तान की विदेश सचिव तहमीना जंजुआ से मुलाकात की. उन्होंने बताया, ‘‘हमने कुलभूषण जाधव के मामले में चार्जशीट की कॉपी और मौत की सजा से संबंधित फैसला मांगा है.’’
इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त ने यह भी बताया कि पाकिस्तान जाधव तक राजनयिक पहुंच के आग्रह को 13 बार खारिज कर चुका है और हमने 14वीं बार जाधव तक राजनायिक पहुंच के लिए पाकिस्तान के विदेश सचिव से दोबारा अपील की है.
जाधव नहीं है बेगुनाह: सरताज
पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज सरताज अजीज ने कहा है कि जिस व्यक्ति (जाधव) के पास से दो पासपोर्ट मिले हों, वह कैसे बेगुनाह हो सकता है. उन्होंने बताया कि जाधव के पास से एक हिंदू और एक मुसलमान के नाम से पासपोर्ट मिला है. इसलिए उन्होंने जाधव को जासूस ठहरा दिया है. हालांकि सरताज पहले ये मान चुके हैं कि पाकिस्तान के पास जाधव के खिलाफ पर्याप्त सबूत नही हैं.
जाधव के ठिकाने का पता नहीं
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने गुरुवार को कहा था कि भारत को कुलभूषण के स्थान और स्थिति की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि भारत उन्हें वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन इस दिशा में उठाए गए कदमों का खुलासा नहीं कर सकते.
(इनपुट PTI से)
यह भी पढ़ें.
कुलभूषण जाधव की सजा पर भारत का कड़ा रुख, कहा- यह हत्या जैसा होगा
पाक में कुलभूषण जाधव को मौत की सजा, रॉ एजेंट होने का आरोप
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)