ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ी मुठभेड़, पुलिस कार्रवाई में 26 नक्सली मारे गए

एसपी अंकित गोयल ने कहा कि यह मुठभेड़ सुबह 6.30 बजे से शुरू हुई थी.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली (Gadchiroli) में शनिवार को पुलिस एनकाउंटर में कुल 26 नक्सली (Maoists) मारे गए हैं. गढ़चिरौली पुलिस के सी-60 कमांडोज की मुठभेड़ तलाशी अभियान के दौरान हुई है. ये एनकाउंटर गढ़चिरौली के कोटगुल-ग्यारापट्टी के जंगलों में सुबह-सुबह हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मुठभेड़ में पहले 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आई थी, हालांकि सर्च ऑपरेशन के बाद आकंड़ा बढ़कर 26 हो गया. एनकाउंटर में 4 पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की बात कही जा रही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, एनकाउंटर के दौरान लगभग एक दर्जन विद्रोही गुरिल्ला लड़ाके घायल हो गए हैं. एसपी अंकित गोयल ने कहा कि यह मुठभेड़ सुबह 6.30 बजे से शुरू हो गई थी.

एसपी अंकित गोयल ने बताया कि जवान पिछले कुछ घंटों से गहरे जंगल में रुक-रुक कर फायरिंग में लगे हुए हैं. पुलिस ने अब पुष्टि की है कि मुठभेड़ के बाद कुल 26 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं.

टीओआई के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने कहा कि कमांडो ने नक्सलियों के कुछ हथियार और अन्य सामग्री पहले ही बरामद कर ली है. कमांडो अभी भी जगह की तलाशी कर रहे हैं. नक्सली अपने मारे गए साथी के शवों के साथ भागने की कोशिश कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×