अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत की तैयारियों पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाया है. अधीर चौधरी ने कहा है कि क्या ट्रंप भगवान राम हैं? जो 70 लाख लोग उनका स्वागत करेंगे. बता दें ट्रंप ने खुद कहा है- कि मैं पीएम मोदी को बहुत पसंद करता हूं. उन्होंने मुझे बताया कि एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल के बीच 70 लाख लोग मेरा स्वागत करेंगे.
अधीर रंजन ने कहा है कि आखिर एक राष्ट्रपति के लिए 70 लाख लोगों को इक्ट्ठा करने की क्या जरूरत है. वो एक देश के राष्टपति ही तो हैं, वो कोई भगवान राम तो नहीं है कि हम लोग उनकी पूजा करेंगे.
ट्रंप ने भारत दौरे से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा-
‘मैं पीएम मोदी को बहुत पसंद करता हूं. पिछले हफ्ते मेरी उनसे बात हुई थी, उन्होंने मुझे बताया कि एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल के बीच 70 लाख लोग होंगे. जो हमारा स्वागत करेंगे, मुझे पता है कि यह सेमी अंडर कंस्ट्रक्शन है, लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा. इसलिए यह बहुत दिलचस्प होगा. मुझे आशा है आप इसे पसंद करेंगे.”
ट्रंप के स्वागत के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है, दो दिन के दौरे पर भारत आ रहे ट्रंप दिल्ली के अलावा आगरा और अहमदाबाद भी जाने वाले हैं. ट्रंप को यमुना का पानी साफ नजर आए इसलिए यमुना नदी में हरिद्वार से 500 क्यूसेक गंगाजल छोड़ा गया है. ट्रंप 24 फरवरी को आगरा जाएंगे इससे पहले उनके स्वागत के लिए गंगा और यमुना का संगम करा पानी को साफ किया जा रहा है. वहीं अहमदाबाद में जिस रास्ते से ट्रंप गुजरेंगे उस रास्ते की झुग्गियों को छुपाने के लिए दीवार बनाई गई है.
ये भी पढ़ें- ट्रंप को दिखाने के लिए कुछ दिन यमुना को दी जाएगी जिंदगी
ये भी पढ़ें- भारत दौरे से पहले बोले ट्रंप-मोदी पसंद, लेकिन ट्रेड डील अभी नहीं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)