ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैटेलाइट इमेज में एयर स्ट्राइक के बाद भी जैश का मदरसा कायम:रॉयटर्स

रॉयटर्स का सवाल, क्या इंडियन एयरफोर्स के स्ट्राइक में टार्गेट मिस हो गया? 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर हमले में दावा किया था उसने बड़ी तादाद में आतंकियों को  मार गिराया है. लेकिन न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने हाई-रेज्यूलेशन सेटेलाइट तस्वीरों के हवाला देकर उन दावों पर सवाल उठा दिया है.

हाई-रेज्यूलेशन सेटेलाइट तस्वीरों को रिव्यू करने के बाद रॉयटर्स ने पाया है कि उत्तरपूर्व के जिस इलाके को निशाना बनाने का दावा किया जा रहा है, वहां जैश-ए-मोहम्मद की ओर से चलाया जा रहा मदरसा अब भी मौजूद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रॉयटर्स का सवाल, क्या इंडियन एयरफोर्स के स्ट्राइक में टार्गेट मिस हो गया? 

प्लानेट लैब्स इंक की ओर से जारी तस्वीरों में यह दावा किया गया है कि 4 मार्च को यानी स्ट्राइक के 6 दिन बाद भी मदरसे की छह इमारतें वहीं दिख रही हैं. प्लानेट लैब्स इंक अमेरिका की सैन फ्रांसिस्को की कंपनी है.

अब तक एयर स्ट्राइक का कोई हाई-रेज्यूलेशन सेटेलाइट इमेज सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं था. लेकिन प्लानेट लैब्स इंक की ओर से जारी तस्वीरों में इमारतें साफ खड़ी दिख रही हैं. प्लानेट लैब्स इंक जो तस्वीरें मुहैया कराती हैं उनमें 72 सेंटीमीटर यानी 28 इंच तक के आकार तक की चीजों की डिटेल देखी जा सकती हैं.

रॉयटर्स का सवाल, क्या इंडियन एयरफोर्स के स्ट्राइक में टार्गेट मिस हो गया? 

रॉयटर्स का सवाल, क्या टार्गेट हुआ मिस?

अप्रैल 2018 में इस इमारत की तस्वीर ली गई थी. उस वक्त भी यह इमारत अच्छी खासी स्थिति में थी. उस वक्त बिल्डिंग की छत में कोई छेद नहीं था. अब जब एयर स्ट्राइक के बाद तस्वीरें आई हैं उसमें भी वह मदरसे की इमारत बरकरार है.

वेपन्स साइट्स और सिस्टम की सेटेलाइट तस्वीरों के विश्लेषण के 15 साल का तजुर्बा रखने वाले जैफ्री लेविस का का कहना है कि तस्वीरों से साफ है जिस जगह पर एयर स्ट्राइक करने की बात कही जा रही है वहां जैश के मदरसे की इमारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. जैफ्री लेविस मिडिलबेरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में ईस्ट एशिया नॉन प्रोलिफेरेशन प्रोजेक्ट में डायरेक्टर हैं.

ये भी पढ़ें- बालाकोट में ढेर आतंकियों की संख्या पर सियासत, सबके अलग-अलग आंकड़े

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×