ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड के हजारीबाग में एलियन दिखने का दावा झूठा निकला

वीडियो शूट करने वाले शख्स ने ही झारखंड के हजारीबाग में एलियन दिखने के दावे को अफवाह बताया

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

झारखंड में पिछले कुछ दिनों से चल रही एलियन दिखने की अफवाहों पर अब विराम लग गया है. इन अफवाहों की नींव सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने रखी थी. दावा किया जा रहा था कि झारखंड के हजारीबाग इलाके के इस वीडियो में एक अजीबोगरीब आकृति दिख रही है और ये आकृति एलियन है.

फेसबुक पर एलियन का बताकर शेयर किए गए इस वीडियो को लाखों बार देखा गया. लेकिन, अब वीडियो शूट करने वाले शख्स ने ही सामने आकर एलियन दिखने के दावों को खारिज कर दिया है. साथ ही इस वीडियो का सच बताते हुए पूरी कहानी और पूरा वीडियो दिखाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धड़ल्ले से शेयर हुआ एलियन दिखने का दावा

वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही ये अफवाह फैलने में देर नहीं लगी कि झारखंड में एलियन दिखाई दिया है. KBC News Katihar नाम के एक फेसबुक पेज से वीडियो शेयर किया गया. कैप्शन था - क्या झारखंड में दिखा एलियन? इस वीडियो को फेसबुक पर 16 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा.

वीडियो शूट करने वाले शख्स ने ही झारखंड के हजारीबाग में एलियन दिखने के दावे को अफवाह बताया
पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

पंजाब केसरी के ऑफिशियल फेसबुक पेज से यही दावा करते कैप्शन के साथ इस वीडियो को शेयर किया गया.

वीडियो शूट करने वाले शख्स ने ही झारखंड के हजारीबाग में एलियन दिखने के दावे को अफवाह बताया
पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक
0

वीडियो की असली कहानी क्या, कौन है वीडियो में?

झारखंड के ही जमशेदपुर निवासी दीपक हेंब्रम अपने छह दोस्तों के साथ उस सड़क से जा रहे थे. रास्ते में उन्हें नग्न अवस्था में एक महिला दिखाई दी. शुरुआती में सभी डर गए और वहां से आगे निकल गए. लेकिन, थोड़ी दूर आने के बाद पीछे से आ रहे अन्य कुछ लोगों से उन्होंने पूछा कि क्या उन्होंने भी ऐसा कुछ वहां देखा था तो उन लोगों ने भी उस आकृति को देखने की बात कही. दीपक हेंब्रोम अपने दोस्तों के साथ वापस उस जगह पर गए और वीडियो शूट किया. बस यही वीडियो सोशल मीडिया पर एलियन का बताकर वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अधूरा वीडियो शेयर कर एलियन दिखने का झूठा दावा

दीपक हेंब्रम का कहना है कि हजारीबाग में एलियन दिखने का दावा बिल्कुल गलत है. उन्होंने बताया कि

सभी के पास मात्र 30 सेकंड का यह वीडियो है, जिसे मैंने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाया था. जिसे लोगों ने कॉपी कर वायरल कर दिया लेकिन मेरे पास इसका डेढ़ मिनट का वीडियो है जो ऑरिजिनल है.

यह कहते हुए दीपक ने अपने मोबाइल में शूट की हुई ओरिजिनल वीडियो को दिखाते हुए एलियन को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×