ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंटीलिया बम केस: प्रदीप शर्मा गिरफ्तार, 4 महीने में क्या-क्या हुआ

Antilia bomb scare case में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ( Pradip Sharma) के घर NIA ने छापेमारी की है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एंटीलिया बम कांड (Antilia bomb scare case) मामले में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ( Pradip Sharma) के घर NIA ने छापेमारी की है. आज तड़के सुबह 6 बजे से मुंबई के अंधेरी में स्थित घर मे छापेमारी शुरू थी. NIA ने प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में सचिन वाझे के बाद NIA की ये सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.


मनसुख हिरन मौत के मामले के तार भी इस मामले से जुड़ते दिख रहे थे. इसीलिए वाझे के टीम के कई पुलिस अफसर इस मामले में कस्टडी में है. अब तक इस मामले में क्या हुआ है एक नजर डालते हैं.

ये भी पढ़ें- मनसुख हिरेन की मौत-महाराष्ट्र ATS ने हत्या, साजिश का केस किया दर्ज

ADVERTISEMENTREMOVE AD

25 फरवरी

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से लड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी मिली. गाड़ी में अंबानी परिवार को धमकी देनेवाला खत और कुछ नंबर प्लेट्स मिले जो अंबानी के काफिले की गाड़ियों से मिलतब जुलते थे.

26 फरवरी

मुंबई के CIU क्राइम ब्रांच के एपीआई सचिन वाझे को इस मामले की जांच सौंपी गई.

27 फरवरी

ठाणे में रहनेवाले एक कार के स्पेयर पार्ट्स की दुकान के मालिक मनसुख हिरन ने विस्फोटकों से भरी स्कॉर्पियों उनकी होने का दावा किया. उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को कुछ तकनीकी गड़बड़ियों के कारण इस स्कॉर्पियों को विक्रोली में छोड़ा था.

4 मार्च

मनसुख हिरन को तावड़े नाम के पुलिस अफसर का फोन आया. उसे मिलने वो उस रात घोड़बंदर चले गए.


5 मार्च

मनसुख हिरन का शव मुंब्रा खाड़ी में पाया गया. संदिग्ध अवस्था मे पाए गए इस शव की वजह से ये आत्महत्या है या हत्याकांड ये सवाल पूछे जाने लगे. शव मिलने से कुछ ही समय पहले विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सदन में एंटीलिया बम मामले स जुड़े मनसुख हिरन के गायब होने की बात कही और सचिन वाझे के मेरिट पर सवाल उठाए. साथ ही इस मामले की जांच की मांग की.

6 मार्च

विपक्ष के आरोपों के बीच एंटीलिया मामला महाराष्ट्र ATS एंटी टेररिस्ट स्क्वाड को सौंपा गया.

8 मार्च

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र ने NIA को जांच का नोटिफिकेशन जारी कर दिया.

13 मार्च

NIA के टीम मुंबई पहुचते ही ईद मामले से जुड़े सबूत जुटाने लगी. जल्द ही स्चक के घेरे में आए एपीआई सचिन वाझे को गिरफ्तार किया गया.

15 से 19 मार्च

NIA के टीम ने मुंबई पुलिस हेडक्वार्टर्स से वाझे के दफ्तर से कंप्यूटर सीपीयू, कागजात और एक इनोवा गाड़ी बरामद की. ये वही गाड़ी है जो स्कॉर्पियों के पीछे सीसीटीवी में पाई गई थी. इसके बाद मर्सेडी से लेकर प्राडो जैसी कई महंगी गाड़िया बरामद की गई. मर्सेडीज से साढे पांच लाख रुपये नकद और पैसे गिनने की मशीन के साथ कुछ कपड़े भी जब्त किए. इस बीच NIA ने वाझे को एंटीलिया के पास ले जाकर क्राइम सीन री-क्रिएट किया और सबूतों को जुटाने के लिए वाझे की कई जगह परेड करवाई.


19 मार्च

जांच के बीच राजनैतिक सरगर्मियां तेज हुई, शरद लवर 4 और सीएम उद्धव ठाकरे के बीच हुई बैठक के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को पद से हटाया गया. उनकी जगह हेमंत नग्राले को पुलिस कमिश्नर बनाया गया.


20 मार्च

परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव को सनसनीखेज आरोपों का एक खत लिखा. सिंह ने आरोप किया कि गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई के बार और रेस्टोरेंट्स से महीने के 100 करोड़ रुपये वसूलने का टारगेट दिया था.


21 मार्च

बीजेपी ने अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग करते हुए पूरे महाराष्ट्र में आंदोलन किया. तो वहीं ATS ने मनसुख हिरन मौत मामले में पुलिस अफसर विनायक शिंदे औए सट्टेबाज नरेश गोरे को गिरफ्तार किया

5 अप्रैल

हाईकोर्ट के जांच के आदेश के बाद अनिल देशमुख को 100 करोड़ वसूली कांड मामले में गृहमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.

7 अप्रैल

परमबीर सिंह के लेटर बम के बाद गिरफ्तार सचिन वाझे ने दूसरा लेटर बम फोड़ा. NIA स्पेशल कोर्ट को सौंपे इस लेटर मस अनिल देशमुख के साथ शिवसेना कोटे से मंत्री और सीएम उद्धव के करीबी अनिल परब पर गंभीर आरोप किए. वही CBI को वाझे से पूछताछ की इजाजत मिली.

ये भी पढ़ें- अंबानी केस:'मुंबई क्राइम-पॉलिटिकल थ्रिलर' की स्क्रिप्ट किसने लिखी?

11 अप्रैल

सचिन वाझे के करीबी पुलिस एपीआई रियाज काजी पर भी NIA ने शिकंजा कसा. मनसुख हिरन के मौत मामले में काजी की अहम भूमिका होने का शक NIA को है.

23 अप्रैल

पुलिस इंस्पेक्टर सुनील माने को NIA ने एंटीलिया बम और मनसुख हिरन मौत मामले में संदिग्ध भूमिका का चलते पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ के बाद सुनील माने को भी गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि मनसुख को उस रात तावड़े नाम सव फोन  करके बुलाने वाला शख्स सुनील माने ही था.

15 जून

एंटीलिया के बाहर खड़ी स्कॉर्पियों में जिलेटिन की छड़िया मिली थी. NIA के सूत्रों की माने तो संतोष शेलार और आनंद जाधव इन दोनों में जिलेटिन पहुचाया था. इस मामले में NIA ने दोनों को गिरफ्तार किया है.

21 जून तक दोनों को NIA कस्टडी दी गई है.

17 जून एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा का नाम भी एंटीलिया मामले में सामने आ रहा था.

NIA ने सुबह 5 बजे से प्रदीप शर्मा के मुंबई के अंधेरी स्थित घर मे छापेमारी की. बताया जा रहा है कि प्रदीप शर्मा को भी NIA ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×