एपल(Apple) ने मंगलवार को इजरायली कंपनी एनएसओ ग्रुप(NSO Group), पेगासस स्पाइवेयर के डेवलपर्स पर मुकदमा दायर किया, कंपनी का कहना है कि इजरायली स्पाइवेयर निर्माता (Spyware Maker) ने इसके यूजर्स को टारगेट किया. इसका इस्तेमाल कथित तौर पर भारतीय प्रशासन सहित दुनिया भर की सरकारों द्वारा निजी संदेशों और हजारों पत्रकारों, कार्यकर्ताओं और राजनेताओं के पत्राचार पर जासूसी करने के लिए किया गया था.
यह मुकदमा भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उन आरोपों की पूर्ण जांच का आदेश देने के बाद आया है, जिसमें सरकार ने अपने नागरिकों को अवैध रूप से टारगेट करने के लिए पेगासस का इस्तेमाल किया था.एपल ने बताया कि एनएसओ ग्रुप सॉफिस्टिकेटेड, स्टेट स्पॉन्सर्ड सर्विलांस टेक्नोलॉजी का यूज करके हाइली टारगेटेड स्पाईवेयर का यूज करके विक्टिम पर नजर रखते हैं.
आपको बता दें, पेगासस स्पाइवेयर को लेकर भारत में भी काफी विवाद हुआ. गौरतलब है कि कथित तौर पर इसके जरिए कई भारतीय पत्रकारों पर नजर रखी गई. 2019 में फेसबुक ने भी इसी इजरायल की कंपनी पर केस किया था जिसमें इसने वाट्सएप यूजर्स को निशाना बनाने का आरोप लगाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)