अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh) के पहाड़ी इलाके में हिमस्खलन में भारतीय सेना(Indian Army) के सात जवान लापता हो गए. भारतीय सेना के हवाले से जानकारी मिली है कि कामेंग सेक्टर के ऊंचाई वाले इलाके में एक पेट्रोलिंग टीम के सात कर्मियों के हिमस्खलन की चपेट में आने की खबर है.
इस हादसे के बाद सेना का खोज और बचाव अभियान जारी है. वहीं, बचाव अभियान में मदद के लिए विशेष टीमों को एयरलिफ्ट किया गया है.
सेना ने बताया है कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में भारी बर्फबारी के साथ खराब मौसम देखा जा रहा है.
मई 2020 में दो जवानों की हुई थी मौत
सर्दियों के महीनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गश्त करना मुश्किल हो सकता है, और सेना पहले भी ऐसी घटनाओं में अपने सैनिकों को खो चुकी है. मई 2020 में, सिक्किम में हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना के दो जवान, जो गश्त-सह-बर्फ-समाशोधन दल का हिस्सा थे, की मौत हो गई.
हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बर्फबारी
हिमाचल में प्रदेश में भारी बर्फबारी के चलते हालात और बिगड़ गए हैं. जानकारी के अनुसार,मनाली-लेह हाईवे पर हिमस्खलन की खबर है. खबरों के मुताबिक, राज्य के चार राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 731 से ज्यादा सड़कें फिलहाल बंद हैं. सड़कों पर पड़ी बर्फ से जहां-तहां गाड़ियां फंस गई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)