बेंगलुरू के येलहांका एयरबेस में मंगलवार को एयर शो प्रैक्टिस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. एयर शो में उड़ान भरते ही दो सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट आपस में टकराने से क्रैश हो गए. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है.
फायर विभाग के डीजीपी एमएन रेड्डी ने बताया कि क्रैश में एक पायलट की मौत हो गई है, वहीं बाकी दो पायलट सुरक्षित हैं. हादसे में एक नागरिक भी घायल हुआ है.
बेंगलुरू में कल से एरो इंडिया 2019 शुरू होने वाला है, जिसके लिए आज रिहर्सल चल रही थी. रिहर्सल के दौरान सूर्यकिरण टीम के दो एयरक्राफ्ट हवा में टकरा गए और आग लग गई.
एक एयरक्राफ्ट में केवल एक पायलट था, वहीं दूसरे में एक पायलट और एक को-पायलट थे. सामने आए वीडियो में केवल दो पायलट ही एयरक्राफ्ट से निकलते दिखाई दे रहे हैं.
अभी दो हफ्ते पहले विमान टेस्ट करने के दौरान हुए हादसे में दो पायलट को जान चली गई थी. 1 फरवरी को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का मिराज 2000 ट्रेनर लड़ाकू विमान टेस्टिंग के दौरान क्रैश हो गया था. इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट, स्क्वाडर्न लीडर समीर अबरोल और स्क्वाडर्न लीडर सिद्धार्थ नेगी की मौत हो गई थी.
विमान में धमाका होने के बाद आग की लपटें उठने लगीं और घटनास्थल पर धुआं छा गया. क्रैश होने के वक्त विमान में सवार दोनों पायलट विमान से बाहर निकल चुके थे, लेकिन बदकिस्मती से उनमें से एक पायलट विमान के मलबे पर जा गिरा. आग की चपेट में आने से वो बुरी तरह झुलस गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
वहीं इस हादसे में घायल दूसरे पायलट को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
बुधवार 20 फरवरी को बेंगलुरु में चल रहे एयर शो 2019 में इंडियन एयरफोर्स ने साहिल गांधी को श्रद्धांजलि दी, रिहर्सल के दौरान सूर्यकिरण टीम के दो एयरक्राफ्ट हवा में टकरा गए और आग लग गई थी जिसके बाद पायलट साहिल शाह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था, और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई, IAF ने 'मिसिंग मेन' फॉर्मेशन बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)