फिल्म थियेटर में राष्ट्रगान के दौरान नहीं खड़े होने पर एक परिवार के साथ बदतमीजी का मामला सामना आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कन्नड़ एक्टर अरुण गौड़ अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक परिवार से सिर्फ इसलिए बदतमीजी से पेश आ रहे हैं, क्योंकि वो राष्ट्रगान के समय खड़े नहीं हुए. राष्ट्रगान के समय खड़े नहीं होने पर परिवार को 'पाकिस्तानी आतंकवादी' तक कहा गया.
ये घटना बेंगलुरू के मल्लेशवरम के एक सिनेमाहॉल की है. 23 अक्टूबर को इस थियेटर में धनुष की फिल्म 'असुरन' चल रही थी. फिल्म शुरू होने पर राष्ट्रगान के समय जब परिवार खड़ा नहीं हुआ, तो एक्टर और उनके दोस्तों ने बदतमीजी शुरू कर दी.
वीडियो में एक्टर को कहते सुना जा सकता है, ‘जब राष्ट्रगान बजा, ये लोग खड़े नहीं हुए. इन लोगों को देखिए. इनके चेहरे देखिए. ये मुझे केस फाइल करने के लिए कह रहे हैं.’
वीडियो में 'भारत माता की जय' और 'जय हिंद' जैसे नारे भी सुनाई दे रहे हैं. वहीं, एक शख्स पूछता है, 'क्या तुम पाकिस्तानी हो? आप भारत की धरती पर खड़े हो. आपके पास देश के लिए 52 सेकेंड्स नहीं है और तुम तीन घंटे की फिल्म देख सकते हो? क्या तुम पाकिस्तानी आतंकवादी हो?'
ये वीडियो फेसबुक पर 24 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था. अब तक इसे 6 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ट्विटर पर भी वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
पुलिस ने क्विंट से कहा कि नेशनल एंथम के समय खड़ा होना अनिवार्य नहीं है. पुलिस ने बताया कि उन्हें इस वीडियो के बारे में मालूम है, लेकिन अब तक कोई केस फाइल नहीं किया गया है.
अरुण गौड़ा ने फेसबुक पर वीडियो शेयर कर लिखा है, 'दोस्तों ये भारत है. अगर कोई भारत के खिलाफ जाएगा तो मैं आवाज उठाने वाला पहला शख्स बनूंगा... इसे तब तक शेयर कीजिए जब तक ये लोग बर्बाद न हो जाएं. जय हिंद.. जय श्रीराम.'
वीडियो पर बंटा सोशल मीडिया
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में काफी गुस्सा है, लेकिन वहीं कई ऐसे भी हैं जो एक्टर का समर्थन कर रहे हैं.
एक्टर के समर्थन में उतरे लोग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)