ADVERTISEMENTREMOVE AD

बनारस की गलियों में 'भटकने' वाले भारतेंदु हरीशचंद्र के ठठेरी बाजार का वो घर...

Bhartendu Harishchandra बनारस की गलियों में रहने वाले भारतेंदु हरिश्चंद्र का घर अब कैसा दिखता है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतेंदु हरिश्चंद्र (Bhartendu Harishchandra) को आज का आम पाठक किस रूप में देखता है? या ये कहें कि किस रूप में देखना चाहता है? क्योंकि भारतेंदु ने तो खुद को हर तरह से परोसा है, आप जैसा चाहें चुन लें. भारतेंदु को आधुनिक काल का प्रारंभ कहें, नवजागरण का अग्रदूत कहें, जनवादी साहित्यकार या आधुनिक हिंदी रंगमंच और कविता के पितामह, या फिर 'भारतेंदु' ही कह लें जो उनका नाम नहीं बल्कि उपाधि है, जो समय के साथ नाम का पर्याय बन गई. जिनकी पंक्तियों में "गोपी पद-पंकज पावन की रज जामै सिर भीजै" जैसी कठिनाई भी है, तो "गले मुझको लगा लो ऐ दिलदार होली में" जैसी सरलता भी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9 सितंबर को भारतेंदु का जन्मदिन है इस खास मौके पर हम बनारस के ठठेरी बाजार स्थित उनके पैतृक निवास स्थान 'भारतेंदु भवन' से आपके लिए 10 तस्वीरें लाए हैं. जहां उनकी जिंदगी के कई साल गुजरे, आज भी उस घर में उनकी यादें ताजा हैं.
  • 01/10

    भारतेंदु हरिश्चंद्र का पैतृक निवास स्थान 'भारतेंदु भवन' आज बाहर से कुछ ऐसा दिखाई देता है.

    (फोटो- धनंजय कुमार/क्विंट हिंदी)

  • 02/10

    इस तस्वीर में बाईं ओर तामजान है, इसे आज भी घर के दालान में सहेजकर रखा गया है.  इसी में बैठकर भारतेंदु काशी की गलियों में सैर करने निकलते थे. इसके बगल में पालकी है, कहा जाता है कि भारतेंदु की पत्नी तारामती इसमें बैठ कर ससुराल आईं थी.

    (फोटो: धनंजय कुमार/क्विंट हिंदी)

  • 03/10

    भारतेंदु भवन का आंगन

    (फोटो- धनंजय कुमार/क्विंट हिंदी)

  • 04/10

    भारतेंदु भवन के आंगन में रखा कलश. आज भी ये भवन अपनी प्राचीन आभा को बनाए हुए है. भारतेंदु भवन को भारतेंदु हरिश्चंद्र के वंशजों ने संजोकर रखा है.

    (फोटो- धनंजय कुमार/क्विंट हिंदी)

  • 05/10

    भारतेंदु भवन में भारतेंदु से जुड़ी कुछ वस्तुएं ही मिलती हैं. बाकी सभी ऐतिहासिक धरोहरों को बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के भारत कला भवन में संरक्षित किया गया है.

    (फोटो- धनंजय कुमार/क्विंट हिंदी)

  • 06/10

    भारतेंदु हरिश्चंद्र के समय में ही बनाई गई ये पेंटिंग आज भी भवन में संरक्षित है.

    (फोटो- धनंजय कुमार/क्विंट हिंदी)

  • 07/10

    भारतेंदु भवन में बने कमरे और घर का डिजाइन

    (फोटो- विकास त्रिपाठी)

  • 08/10

    नागरी प्रचारिणी सभा की ओर से लागाया गया बोर्ड

    (फोटो- धनंजय कुमार/क्विंट हिंदी)

  • 09/10

    भारतेंदु भवन के एक कोने में गोपाल मंदिर स्थित है. भारतेंदु जी का परिवार वल्लभाचार्य का अनुयाई माना जाता है. आज भी भारतेंदु भवन में छप्पन भोग की परम्परा का पालन होता है.

    (फोटो- विकास त्रिपाठी)

  • 10/10

    बांई ओर भारतेंदु हरिश्चंद्र के वंशज दीपेश चौधरी हैं, जो इसी भवन में अपने परिवार के साथ रहते हैं और इसका संरक्षण करते हैं. दांई ओर क्विंट के धनंजय कुमार. 

    (फोटो- रक्षा रावत)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×