ADVERTISEMENTREMOVE AD

भीमा कोरेगांव केस:विल्सन के खिलाफ 22 सबूत किए प्लांट-दूसरी रिपोर्ट

अमेरिकी फॉरेंसिक कंपनी आर्सेनल के मुताबिक विल्सन ने प्लांटेड 22 फाइलों को खोला ही नहीं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

NIA द्वारा भीमा कोरेगांव हिंसा में 16 आरोपियों के खिलाफ मुख्य सबूत के रूप में प्रयोग 24 फाइलों में से 22 फाइलों को हिंसा के बाद प्लांट किया गया था .यह बात अमेरिकी डिजिटल फॉरेंसिक कंपनी आर्सेनल की दूसरी जांच रिपोर्ट में सामने आई है.

इससे पहले फरवरी 2021 में आर्सेनल द्वारा भीमा कोरेगांव हिंसा के सबूतों की जांच पर पहली रिपोर्ट आई थी. उसके अनुसार हैकर ने किसी सॉफ्टवेयर की मदद से हिंसा के बाद रोना विल्सन के कंप्यूटर में 10 फाइलों को प्लांट किया था
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्सेनल फॉरेंसिक कंपनी की दूसरी रिपोर्ट

कोर्ट ऑर्डर के बाद रोना विल्सन के वकील को पुलिस द्वारा नवंबर 2019 में विल्सन के कंप्यूटर की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी दी गई थी. उसके बाद उन्होंने इसे जांच के लिए अमेरिकी फॉरेंसिक कंपनी आर्सेनल को दिया था.

विल्सन के कंप्यूटर में मौजूद 24 फाइलों के आधार पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) ने 16 लोगो (जिसमें शिक्षाविद, वकील और कलाकार शामिल थे )पर भीमा कोरेगांव हिंसा को प्रायोजित करने का आरोप लगाया था

NIA के अनुसार यह 24 फाइलें यह सिद्ध करती है कि ये आरोपी प्रतिबंधित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवाद) के सदस्य हैं और इन्होंने आपस में फंड ट्रांसफर ,संगठन में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने, सरकार द्वारा दमन और माओवादी गुरिल्ला लड़ाकू के तस्वीर साझा किए थे. इन्हें तब से भारत राज्य के प्रति साजिश के आरोप में 2 साल से ज्यादा समय से जेल में बिना बेल(कवि वरवर राव बेल पर हैं)और ट्रायल के रखा गया है.

दूसरी रिपोर्ट यह स्पष्ट करती है कि प्राइमरी इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस फैब्रिकेटेड है क्योंकि 24 में से 22 फाइलों को हिंसा के बाद प्लांट किया गया है. इस कारण उनका प्रयोग कोर्ट में सबूत के रूप में नहीं हो सकता क्योंकि विलसन के कंप्यूटर को टैम्पर्ड किया गया था.

परंतु इससे पहले जब आनंद तेलतुंबडे, आरोपियों में से एक, के वकील द्वारा आर्सेनल की पहली रिपोर्ट के आधार पर स्पेशल कोर्ट में बेल की मांग की गई थी तब NIA ने यह कहा था कि हम आर्सेनल की रिपोर्ट नहीं मान सकते क्योंकि वह ऑथेंटिक नहीं है.

दूसरी रिपोर्ट के अनुसार ये 22 फाइलें कभी भी विल्सन (या जिसने भी विलसन के कंप्यूटर को हैंडल किया था) के द्वारा बनाया, खोला या इस्तेमाल नहीं किया गया था .बल्कि हैकर ने एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से उसे प्लांट किया था .

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है भीमा कोरेगांव मामला

1जनवरी 2018 को सवर्ण बहुल पेशवा की सेना पर दलित बहुल अंग्रेजों की सेना के विजय के 200 में वर्षगांठ पर एल्गर परिषद का आयोजन किया गया था. यह आयोजन पुणे से 20 किलोमीटर दूर भीमा कोरेगांव में हुआ था. इस आयोजन के बाद दलितों और हिंदू दक्षिणपंथियों के बीच भयंकर हिंसा और आगजनी की घटना हुई. हिंसा में एक व्यक्ति की मौत भी हुई.

हिंसा के बाद पहले पुणे पुलिस ने और बाद NIA में 16 शिक्षाविदों ,वकील और कलाकारों को माओवादी संबंधों और हिंसा को प्रायोजित करने के आधार पर गिरफ्तार किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×