ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा से पास, PM बोले- ‘आज का दिन ऐतिहासिक’

नागरिकता संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों में पास होने के बाद से बीजेपी पार्टी में खुशी की लहर है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी ने संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने पर खुशी जताई है. पार्टी के शीर्ष नेताओं ने इस प्रस्तावित कानून को “ऐतिहासिक” बताया है और कहा है कि इससे करोड़ों वंचित और पीड़ित लोगों के सपने साकार हुए हैं.

बता दें, नागरिकता संशोधन विधेयक बुधवार, 11 दिसंबर को राज्यसभा में भी पास हो गया है. नागरिकता संशोधन विधेयक के पक्ष में 125 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 105 वोट पड़े हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी नेताओं ने जताई खुशी

नागरिकता संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों में पास होने के बाद से बीजेपी में खुशी की लहर है. बीजेपी नेता विधेयक को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दे रहे हैं. इस विधेयक को बीजेपी नेता ऐतिहासिक बता रहे हैं. उधर, पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थियों में भी खुशी का माहौल है.

0

पीएम मोदी बोले- आज का दिन ऐतिहासिक

राज्यसभा से नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर आज के दिन को ऐतिहासिक बताया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'आज का दिन भारत, उसकी करुणा और भाईचारे के लिए एक ऐतिहासिक दिन है! खुशी है कि राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पास हो गया. सभी सांसदों का आभार, जिन्होंने विधेयक के पक्ष में मतदान किया. यह विधेयक ऐसे कई लोगों की पीड़ा को दूर करेगा, जिन्होंने सालों तक उत्पीड़न का सामना किया है.'

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर नागरिकता विधेयक को ऐतिहासिक बताया है.

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, यह विधेयक गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर प्रदान करेगा.

नितिन गडकरी ने कहा, यह विधेयक वंचितों के लिए सहारा साबित होगा.

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, यह विधेयक पड़ोसी देश के धार्मिक उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को गरिमापूर्ण जीवन देगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों में खुशी का माहौल

जैसलमेर में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों ने भी इस विधेयक के पास होने पर खुशी जताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी ने बेटी का नाम रखा ‘नागरिकता’

नागरिकता संशोधन विधेयक के राज्यसभा से पारित होने के बाद दिल्ली स्थित मजनू का टीला इलाके में रह रहे पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों में भी खुशी देखी गई. यहां एक परिवार ने दो दिन पहले जन्मी बेटी का नाम ही ‘नागरिकता’ रख दिया. बच्ची की मां ने कहा, ‘मेरी दिली इच्छा थी कि नागरिकता संशोधन कानून संसद से पास हो.’

बता दें, नागरिकता संशोधन कानून-2019 बुधवार को राज्यसभा से पास हो गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें