उत्तर प्रदेश में बढ़ती रेप की घटनाओं के बीच बीजेपी (BJP) विधायक सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) का विवादित बयान सामने आया है. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि देश में रेप की घटनाओं को 'शासन' या 'तलवार' से नहीं, बल्कि 'संस्कार' से रोका जा सकता है. उत्तर प्रदेश में हाथरस, बलरामपुर समेत कई शहरों से रेप की घटनाएं सामने आने के बाद बीजेपी नेता के इस बयान की काफी आलोचना हो रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हमला बोलते हुए कहा कि ये 'RSS की गंदी सोच दिखाता है.'
सुरेंद्र सिंह के बयान पर राहुल गांधी ने लिखा, “RSS की ये गंदी मेल शॉविनिस्ट सोच काम कर रही है. रेप पुरुष करें, लेकिन अच्छे संस्कार महिलाओं को सीखने हैं.”
“इस तरह की (रेप जैसी) घटनाओं को अच्छे संस्कार से ही रुक सकती हैं, शासन और तलवार से रुकने वाली नहीं हैं. सभी माता-पिता का धर्म है कि अपनी जवान बेटी को अच्छे संस्कार सिखाएं. मेरा भी धर्म है, सरकार का भी धर्म है, लेकिन परिवार का भी धर्म है.”सुरेंद्र सिंह, बीजेपी विधायक
सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार और संस्कार ही देश को सुंदर बना सकते हैं.
बीजेपी विधायक इससे पहले भी कई बार अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रह चुके हैं.
कृति सैनन, स्वरा ने भी की आलोचना
एक्टर कृति सैनन ने भी बीजेपी नेता की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह की मानसिकता को बदलने की जरूरत है. कृति सैनन ने ट्विटर पर लिखा, "बेटियों को सिखाएं कि रेप न करवाएं?? क्या वो खुद को बोलते हुए सुन सकते हैं? इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है. ये बहुत ही गलत है. हम बेटों को संस्कार क्यों नहीं दे सकते?"
हाथरस में 19 साल की दलित लड़की के कथित गैंगरेप और हत्या को लेकर यूपी सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)