ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट 2021: कोरोना का असर, पेपरलेस बजट से सीटिंग प्लान तक क्या बदला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बहीखाते में बजट को ले जाती दिखी हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में केंद्रीय बजट 2021 पेश करेंगी. कोरोना वायरस की मार झेलने के बाद पूरे देश को बजट से काफी उम्मीदें हैं. हालांकि, इस बार कोरोना का असर बजट पर देखने को मिला है. इस बार बजट में कई पुरानी प्रथाएं टूटेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेपरलेस होगा पूरा बजट

कोरोना महामारी के बीच वित्त मंत्रालय ने बजट दस्तावेजों को न छापने का फैसला किया है. स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार है कि बजट पत्रों को प्रिंट नहीं किया गया.

प्रिंटिंग की प्रक्रिया में कई लोगों को कोरोना वायरस आशंकाओं के बीच कई दिनों तक प्रेस में रहने की जरूरत पड़ती है, जिससे बचने के लिए ये फैसला लिया गया.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बहीखाते में बजट को ले जाती दिखी हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. बजट 2021 पूरी तरह से पेपरलेस होगा और सभी की सॉफ्ट कॉपी मौजूद होगी.

0

बजट भाषण के दौरान भरी नहीं होगी लोकसभा

कोरोना के कारण लोकसभा में सीटिंग अरेंजमेंट में भी बदलाव किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान लोकसभा पहले जैसी भरी नहीं रहेगी. सांसद, गैलरी और लोकसभा और राज्यसभा के चैंबर्स में बजट भाषण सुनेंगें.

आमतौर पर बजट भाषण के दौरान लोकसभा पूरी भरी हुई रहती है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए इस बार ऐसा नहीं दिखेगा.

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कुछ दिनों पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि बजट सत्र के लिए सीटिंग अरेंजमेंट सभी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.

बजट प्रेजेंटेशन वित्त मंत्री के भाषण के साथ सुबह करीब 11 बजे शुरू होगा. इससे पहले सुबह 10:15 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक भी होगी.

संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ 29 जनवरी को बजट सत्र का आगाज हुआ था. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद इकनॉमिक सर्वे 2020-21 सदन में प्रस्तुत किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×