ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुल्ली बाई केस: कौन है नीरज बिश्नोई, जिसे बताया जा रहा है मास्टरमाइंड

नीरज बिश्नोई को दिल्ली पुलिस ने बुल्ली बाई मामले में मास्टरमाइंड होने के आरोप में असम से गिरफ्तार किया था.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

बुल्ली बाई (Bulli Bai) केस में मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई (Niraj Bishnoi) को सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. 21 वर्षीय के सेकंड ईयर बीटेक स्टूडेंट नीरज बिश्नोई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO टीम ने बुल्ली बाई मामले में कथित मुख्य साजिशकर्ता और ऐप के क्रिएटर होने के आरोप में असम से गिरफ्तार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम के जोरहाट का रहने वाला नीरज बिश्नोई वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल में बीटेक (कंप्यूटर साइंस) का सेकेंड ईयर स्टूडेंट है. इससे पहले वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने 6 जनवरी को नीरज बिश्नोई को यूनिवर्सिटी से तत्काल प्रभाव से अगली सूचना तक सस्पेंड कर दिया.

असम पुलिस के SP अंकुर जैन के अनुसार नीरज बिश्नोई 25 दिसंबर को भोपाल से जोरहाट आया था. नीरज बिश्नोई को 5 जनवरी की देर रात असम पुलिस ने गिरफ्तार किया था और 6 जनवरी को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×