ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागरिकता कानून पर जामिया में बवाल- पुलिस का छात्रों पर लाठीचार्ज

जामिया के छात्रों ने नागरिकता बिल के खिलाफ किया प्रदर्शन

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में प्रदर्शन जारी हैं. लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद राजधानी दिल्ली से लेकर असम तक हंगामा जारी है. असम की तरह अब दिल्ली में भी छात्र संगठनों ने सीएबी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली की जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पार्लियामेंट मार्च का आह्वाहन किया, लेकिन इस दौरान कई छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जानकारी के मुताबिक पुलिस और छात्रों के बीच कई जगहों पर तीखी झड़प हुई है. पुलिस ने झड़प के बाद छात्रों पर जमकर लाठीचार्ज किया. इसके अलावा पुलिस ने छात्रों पर आंसू गैस के गोले भी दागे. कई छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है.

नागरिकता कानून के विरोध में कई छात्र संगठनों ने मोर्चा खोला है. असम में कई छात्र संगठन पिछले एक हफ्ते से सड़कों पर उतरे हैं. वहीं दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी छात्र संगठनों ने इस कानून का विरोध किया है. दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ ने नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन किया. इसके अलावा जामिया और दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र भी इस प्रदर्शन का हिस्सा बन रहे हैं.

0

देशभर में हो रहे प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, असम, त्रिपुरा, बंगाल और अन्य कई राज्यों में प्रदर्शन जारी है. इन प्रदर्शनों को देखते हुए सभी जगह सुरक्षाबलों को तैनात किया जा रहा है. केंद्र सरकार के मंत्री और खुद पीएम मोदी इन प्रदर्शनों को रोकने की अपील कर चुके हैं. मोदी सरकार का कहना है कि इस कानून को लागू करने से पहले सभी के हितों का खयाल रखा जाएगा. इससे किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×