करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में महिलाओं पर दिए बयानों के लिए विवादों में घिरे हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. वापस खेलने की इजाजत मिलने के बाद अब जोधपुर में दोनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है.
करण जौहर पर भी केस
हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के अलावा करण जौहर पर भी केस दर्ज हुआ है. इन तीनों पर महिलाओं के लिए आपत्तिजनक कमेंट्स करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने कहा कि तीनों ने महिलाओं का अपमान किया है, इसीलिए उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.
हाल ही में हटाया गया सस्पेंशन
करण जौहर के टॉक शो में महिलाओं पर कमेंट करने वाले हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के खिलाफ बीसीसीआई ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया था. लेकिन कुछ ही दिनों के बाद दोनों से सस्पेंशन को हटा दिया गया. हालांकि दोनों पर जांच अभी भी चल रही है. हार्दिक पांड्या इसके बाद मैदान पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.
माफी मांग चुके हैं करण जौहर
इस विवाद के बाद करण जौहर ने खुद सामने आकर माफी मांगी थी और कहा था कि शायद उन्होंने सीमाएं लांघ दीं. उन्होंने कहा था, शो के दौरान हुई बातचीत ने शायद सीमाएं लांघ दीं थीं. वह उनके शो में दिए गए बयानों को लेकर अपनी जिम्मेदारी मानते हैं और उन्हें कई रातों तक यह सोच कर नींद नहीं आई कि इस नुकसान की भरपाई कैसे की जाए. जो भी उस एपिसोड में हुआ, उसे मैं सही नहीं ठहरा सकता हूं. यह मेरे शो में हुआ, इसीलिए इसके लिए मैं माफी मांगता हूं.
क्या है पूरा मामला?
हार्दिक पांड्या ने करन जौहर के टीवी शो 'कॉफी विद करन' के दौरान कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया था और यह भी बताया कि वह इस बारे में अपनी फैमिली के साथ भी खुलकर बात करते हैं. हालांकि इस पूरी बातचीत में केएल राहुल ने अपने संबंधों के बारे में सीमित होकर जवाब दिया. कप्तान विराट कोहली ने भी दोनों की इस हरकत को गलत बताया था. इसके बाद दोनों को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया गया था. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में चल रही सीरीज से भी दोनों को वापस भेज दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)