ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़: हॉस्टल वॉर्डन पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया

छात्राओं ने हॉस्टल के वॉर्डन पर ही मारपीट, छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद जिले में नाबालिक छात्राओं के साथ कथित छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आवास पारा इलाके में एनजीओ द्वारा संचालित नायक समाज के हॉस्टल में नाबालिग छात्राओं ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत की है. इसके बाद भारी हंगामा देखने को मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

नायक समाज के इस हॉस्टल में केवल छात्राएं रहती हैं. छात्राओं ने हॉस्टल के वॉर्डन पर ही मारपीट, छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. वॉर्डन पर यौन-शोषण जैसे गंभीर आरोप भी हैं. हैरानी की बात ये है कि महिला छात्रावास का वॉर्डन पुरुष है. पुलिस के अनुसार ये बात भी सामने आई है कि बच्चियों को भोजन नहीं दिया जा रहा है.

मामला सामने आने के बाद सर्व हिन्दू समाज और अखिल भारतीय विश्व हिन्दू परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जमा होकर नारेबाजी करने लगे. उन्होंने वॉर्डन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए हॉस्टल के बाहर हंगामा किया.

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

मामले की जानकारी मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी भूपेंद्र साहु और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेंद्र नायक मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपी वॉर्डन और मकान मालिक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है.

जिले के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि बच्चियों से बात करके काउंसलिंग की जा रही है. एकदम से कार्रवाई करने से बच्चे भी डर जाते हैं, इसलिए धीरे-धीरे पूछताछ करके कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस हॉस्टल में 21 बच्चियां रहती हैं और कोई भी बच्ची फिलहाल गायब नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×