हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर गलत वजह से सुर्खियों में हैं. कश्मीरी लड़कियो से जुड़े उनके एक बयान पर विवाद हो गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें खट्टर कश्मीरी लड़कियों को बहू बनाने से जुड़ी टिप्पणी का जिक्र कर रहे थे.
वीडियो आते ही खट्टर की लोगों ने जमकर खिंचाई शुरू कर दी. कई लोगों ने खट्टर के बयान को स्तरहीन और भद्दा बताया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी खट्टर के बयान की आलोचना करते हुए ट्वीट किया है-
हरियाणा के सीएम खट्टर का कश्मीरी लड़कियों पर दिया बयान बेहद शर्मनाक है, ये दर्शाता है कि आरएएसएस की सालों की ट्रेनिंग ने उनके दिमाग को कितना कमजोर कर दिया है. महिला कोई प्रॉपर्टी नहीं होती.
संजय यादव लिखते हैं-हरियाणा में सेक्स रेश्यो सबसे खराब है. इसे सुधारने की जगह सीएम खट्टर कश्मीर से लड़कियां लाने की बात कर रहे हैं. इससे पहले उनके मंत्री ओ पी धनखड़ बिहार से कुंवारे हरियाणवी लड़कों के लिए लड़कियां लाने की बात कहते थे. इनके लिए लड़कियां और महिलाएं एक वस्तु की तरह हैं.
न्यूज एजेंसी ने जारी किया नया वीडियो
विवाद के बाद एएनआई ने अपना पहला वीडियो वापिस ले लिया और दूसरा जारी किया. दरअसल पहले बयान में जंप कट था यानी बयान का कुछ हिस्सा गायब था. दूसरे वीडियो में खट्टर कह रहे हैं.
इस हरियाणा का नाम बदनाम था कि ये लड़कियों को मारने वाला प्रदेश है. हमने अभियान चलाया. जो लड़कियों की संख्या 1000 लड़कों के पीछे 850 थी वो लड़कियों की संख्या 1000 लड़कों के पीछे 933 हो गई. ये बहुत बड़ा काम है.ये समाज परिवर्तन का काम है. कोई भी बुजुर्ग या जवान इस बात को समझेगा. आने वाले दिनों में ऐसा भी हो सकता है कि लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा हो जाए. पहले धनखड़ जी ने कहा कि बिहार से मंगानी पड़ेंगी. अब कुछ लोग कह रहे हैं कि कश्मीर खुल गया वहां से ले आएंगे. मजाक की बात अलग है लेकिन समाज में एक रेश्यो ठीक होगी तो संतुलन ठीक बैठेगा.मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री, हरियाणा
मुख्यमंत्री और संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के तौर पर खट्टर का बयान आपत्तिजनक है. वे एक ऐसी बात का सहारा तर्क के लिए ले रहे हैं जो कश्मीरियों के खिलाफ घिनौनी मानसिकता दर्शाती है. वे उस बात को शर्मनाक के बजाए मजाक बता रहे हैं.
पढ़ें ये भी: आर्टिकल 370:कश्मीर में बढ़ी पत्थरबाजी, 5-7 अगस्त के बीच 55 बार हुई
यह पहली बार नहीं है जब खट्टर ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि 80 फीसदी छेड़खानी और रेप की घटनाएं एक-दूसरे को जानने वाले लोगों की बीच होती हैं.
BJP विधायक ने दिया था विवादित बयान
इससे पहले उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से आने वाले बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने कश्मीरियों पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कश्मीरी लड़कियों से शादी करने के लिए खतौली विधानसभा के लड़के उतावले हैं. कुंवारों की वहां शादी करवाने में अब कोई दिक्कत नहीं है.
बता दें पहले 35A के चलते कश्मीरी लड़कियों के राज्य से बाहर शादी करने पर उनका संपत्ति का अधिकार खत्म कर दिया जाता था. हालांकि बाद में कोर्ट ने इस कानून के खिलाफ फैसला दिया था.
पढ़ें ये भी: देश-दुनिया के कश्मीरी छात्रों की जुबानी, आर्टिकल 370 पर उनकी राय
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)