ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन मिलने पर कोरोना वॉरियर्स को मिलेगा सबसे पहले मौका- रिपोर्ट

कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर लगातार चल रहे हैं ट्रायल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दुनिया को इसकी वैक्सीन का इंतजार है. इस पर कई देशों में लगातार ट्रायल भी जारी हैं. लेकिन अगर वैक्सीन तैयार हो जाती है तो भारत में सबसे पहले इसे कोरोना वॉरियर्स को दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनडीटीवी ने सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया कि वैक्सीन आने के बाद डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले वैक्सीन मिल सकती है. क्योंकि ये लोग पिछले कई महीनों से लगातार कोरोना से लड़ रहे हैं. कोरोना वॉरियर्स को लेकर सरकार लगातार कहती आई है कि उनका हर हाल में सम्मान होना चाहिए और उन्हें किसी भी तरह से परेशान नहीं किया जाना चाहिए.

वैक्सीन आने के बाद का प्लान

इस बैठक में वैक्सीन आने के बाद के पूरे प्लान को लेकर चर्चा हुई. जिसमें कहा गया कि पॉप्युलेशन के मुताबिक इसकी सप्लाई की जाएगी. साथ ही इसके लिए किसी भी तरह के कोई नियम नहीं बनाए जाएंगे. यानी अगर आप किसी और शहर में हैं तो आपको बिना कुछ मांगे वैक्सीन दी जाएगी. इसके लिए किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी.

इसके अलावा ये भी तय किया गया है कि वैक्सीन जब भी आएगी इसे एक तय कीमत में पूरे देशभर में सप्लाई किया जाएगा, जिससे हर कोई इसे लेने में सक्षम हो. इस बैठक में इसके प्रोडक्शन को लेकर भी चर्चा हुई.

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. दुनिया में कोरोना मामलों की संख्या करीब डेढ़ करोड़ तक पहुंचने वाली है. वहीं इस महामारी ने 5 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. दुनियाभर के कई देशों में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगाया गया था. लेकिन इसके बावजूद ये थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसीलिए अब सभी को वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×