ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन: सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट भी 3 मई तक बंद

रेलवे ने भी बंद का किया ऐलान

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. पीएम मोदी के ऐलान के बाद सिविल एविएशन मंत्रालय की तरफ से भी सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के बंद रहने को लेकर ऐलान किया गया है. मंत्रालय के मुताबिक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी 3 मई की रात 11 बजकर 59 मिनट तक बंद रहेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि इससे पहले सभी उड़ानें 14 अप्रैल तक के लिए बंद थी, लेकिन अब लॉकडाउन पार्ट 2 के ऐलान के बाद फ्लाइट भी बंद रहेंगी.

रेलवे ने भी बंद का किया ऐलान

भारतीय रेल ने भी 3 मई तक ट्रेनें ना चलाने का ऐलान किया है. इस दौरान प्रीमियम ट्रेन, मेल एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे समेत भारतीय रेल की सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई तक निलंबित रहेंगी.

पीएम ने लॉकडाउन 2 पर क्या कहा?

पीएम मोदी ने लॉकडाउन को बढ़ाते हुए कहा कि अगले एक हफ्ते में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा,

20 अप्रैल तक हर थाने, हर जिले, हर राज्य को बारीकी से परखा जाएगा. लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, ये देखा जाएगा. इसका मूल्यांकन किया जाएगा. जो सफल होंगे, जो हॉटस्पॉट नहीं बढ़ने देंगे, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी चीजों में छूट की अनुमति दी जा सकती है. लेकिन यह अनुमति सशर्त होगी. लॉकडाउन के नियम अगर टूटते हैं तो सारी अनुमति तुरंत वापस ले ली जाएगी.

पीएम ने ये भी कहा कि अगर आर्थिक रूप से देखें तो ये बड़ा है, लेकिन भारत के लोगों की जिंदगी के सामने ये कुछ नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×